दिन है रविवार. भाद्रपद मास है. कृष्ण पक्ष और चतुर्दशी तिथि हैं. अश्लेषा नक्षत्र रात 21.49 बजे तक रहेगा फिर मघा नक्षत्र शुरू होगा.
चंद्रमा- कर्क राशि में रात 09.49 बजे तक रहेंगे फिर सिंह में प्रवेश कर जाएंगे.
सूर्य- सिंह में मौजूद हैंअभिजित मुहूर्त का समय सुबह 11.55 बजे से दोपहर 12.46 बजे तक, इस मुहूर्त में कोई भी शुभ काम कर सकते हैं.राहुकाल का समय है शाम 17.07 बजे से शाम 18.42 बजे तक, इस समय में कोई भी शुभ कार्य ना करें.
दिशा शूल है पश्चिम दिशा, इस दिशा की तरफ यात्रा करने से बचाव करें.
मेष
काम की रुकावटें दूर होंगी.
धन लाभ हो सकता है.
परिवार में व्यस्तता रहेगी.
किसी अतिथि का आगमन होगा.
आपके फैसले सही साबित होंगे.
लाभ के नए अवसर मिलेंगे.
पुराने संबंधों में नई जान आएगी.
सकारात्मक सोच के साथ काम करें.
शुभ अंक – 4.
शुभ रंग- गेरुआ.
उपाय- सूर्य देव को जल अर्पित करें.
वृष
भाग्य आपका साथ देगा.
नई नौकरी का ऑफर मिलेगा.
लगातार बढ़ रहे खर्चे को कंट्रोल करें.
स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
निर्णयों में जल्दबाज़ी ना करें.
वाहन सावधानी से चलायें.
मानसिक चिंतायें समाप्त होंगी.
करियर में सफलता मिलेगी.
शुभ अंक – 6.
शुभ रंग- सफेद.
उपाय- चीनी का दान करें.
मिथुन
नए लोगों से संपर्क बनेगा.
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा.
रुका हुआ पैसा प्राप्त होगा.
काम में आ रही परेशानी दूर होगी.
किसी से झगड़ा करने से बचें.
बड़े लोगों से बहस ना करें.
सोच को सकारात्मक रखें.
रिश्तों की समस्या हल होगी.
शुभ अंक – 7.
शुभ रंग- गुलाबी.
उपाय- किसी गरीब को गुड़ का दान करें.
कर्क
दोस्तों के साथ मिलकर काम करने की योजना बनेगी.
उन्नति के नए रास्ते मिलेंगे.
नए सिरे से काम की शुरुआत करें.
आपका खर्च बढ़ेगा.
सेहत पर ध्यान देना होगा.
खान-पान ठीक रखें.
काम में व्यस्तता रहेगी.
काम की रुकावट दूर होगी.
शुभ अंक – 3.
शुभ रंग- सफेद.
उपाय- किसी गरीब को काले चने दान करें.
सिंह
कर्ज लेकर कोई काम ना करें.
बातचीत में धैर्य रखें.
धन लाभ के योग हैं.
करियर की बाधाएं समाप्त होंगी.
किसी मनोरंजक कार्य में व्यस्त रहेंगे.
लोगों के कहने पर काम का तरीका ना बदलें.
शत्रुओं के हल्के में ना लें.
सेहत आपकी ठीक रहेगी.
शुभ अंक – 9.
शुभ रंग- मरून.
उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें.
कन्या
संतान से खुशी मिलेगी.
परिवार में चल रहे मतभेद दूर होंगे.
व्यापार में तरक्की के मौके मिलेंगे.
प्रमोशन का योग बना रहा है.
लंबी दूरी की यात्रा से बचें.
रुका हुआ धन प्राप्त होगा.
लाभकारी यात्रा के योग हैं.
संतान पक्ष की उन्नति होगी.
शुभ अंक – 9.
शुभ रंग- हरा.
उपाय- किसी गरीब को सफेद मिठाई का दान करें.
तुला
प्रॉपर्टी से लाभ होगा.
घर वालों से मन की बात कह दें.
सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी.
काम के दौरान गुस्सा ना दिखाएं.
गाड़ी से चोट का खतरा है.
गाड़ी खुद ना चलाएं.
कार्यक्षेत्र में विवादों से बचें.
धन के खर्चों पर ध्यान दें.
शुभ अंक – 4.
शुभ रंग- केसरिया.
उपाय- गायत्री मंत्र का 108 बार जाप करें.
वृश्चिक
आपके कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा.
ऊर्जावान महसूस करेंगे.
काम में मन लगेगा.
धन की प्राप्ति होगी.
रुके हुये काम पूरे होंगे.
करियर में बड़ी सफलता मिलेगी.
रुका हुआ धन प्राप्त होगा.
साथ काम करने वाले लोगों से विवाद ना करें.
शुभ अंक – 1.
शुभ रंग- हल्का हरा.
उपाय- सूर्य देव को जल अर्पित करें.
धनु
मन की चिंता दूर करने में आप सफल होंगे.
कारोबार में लाभ के रास्ते बनेंगे.
आपका सम्मान और बढ़ेगा.
करियर में लाभ के योग हैं.
रुका हुआ धन प्राप्त होगा.
स्वास्थ्य अच्छा होता जायेगा.
वाणी का प्रयोग सोच-समझ कर करें.
धन के मामले में लापरवाही ना बरतें.
शुभ अंक – 7.
शुभ रंग- नीला.
उपाय- किसी निर्धन को भोजन कराएं.
मकर
लोग आपके काम की तारीफ करेंगे.
परीक्षा में सफलता मिलेगी.
आकस्मिक धन का लाभ होगा.
मानसिक चिंतायें समाप्त होंगी.
जीवन में प्रेम संबंधों की शुरुआत होगी.
शिक्षा से जुड़े लोगों को फायदा होगा.
बड़े फैसले करने में देरी ना करें.
अपने समय का सही तरीके से प्रयोग करें.
शुभ अंक – 4.
शुभ रंग- गुलाबी.
उपाय- भगवान सूर्य को जल अर्पित करें.
कुंभ
अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाएं.
दोस्तों से मुलाकात होगी.
घर में सुख-शांति बढ़ेगी.
स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
परिवार में मंगल कार्य होगा.
महत्वपूर्ण काम अभी टाल दें.
करियर को लेकर चिंता रहेगी.
गाड़ी बहुत तेज गति से ना चलाएं.
शुभ अंक – 6.
शुभ रंग- पीला.
उपाय- सूर्य देव को रोली मिला हुआ जल अर्पित करें.
मीन
रिश्तेदारों से मुलाकात होगी.
किसी पुरानी योजना को लेकर चिंता हो सकती है.
विदेश से शुभ समाचार मिलेगा.
करियर में लाभ के योग हैं.
रुका हुआ धन प्राप्त होगा.
स्वास्थ्य अच्छा होता जायेगा.
जीवनसाथी से विवाद ना करें.
आज गुस्से और वाणी पर नियंत्रण रखें.
शुभ अंक – 5.
शुभ रंग- बैंगनी.
उपाय- किसी गरीब को गुड़ का दान करें.