Delhi: LG Anil Baijal ने क्यों दिया Resign ? समझिए Inside Story |

दिल्ली से इस वक्त की बड़ी ख़बर है दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल नें अचानक इस्तीफा सौंप कर सबकों चौका दिया। सूत्रों के मुताबिक अनिल बैजल नें अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कों भेज दिया है. हालांकि इस्तीफा के पीछे निजी कारणों का जिक्र किया गया। आपको बता दें कि पूर्व IAS अधिकारी अनिल बैजल कों 31 दिसंबर 2016 कों दिल्ली का उप राज्यपाल नियुक्त किया गया था। अनिल बैजल कों नजीब जंग की जगह यह जिम्मेदारी दी गई थी। ऐसे में 31 दिसंबर 2021 अनिल बैजल का 5 साल का कार्यकाल पूरा हो गया हालांकि दिल्ली के उप राज्यपाल का कार्यकाल निश्चित नहीं होता लेकिन इस बीच 5 साल सें ज्यादा कें कार्यकाल में दिल्ली सरकार और उप राज्यपाल अनिल बैजल के बीच टकराव की खबरें आती रहती हैं।

अनिल बैजल कें इस्तीफे कें पीछे क्या है वजह ?

दरअसल अनिल बैजल नें दिल्ली सरकार की 1 हजार बसों की खरीद प्रक्रिया की जांच को लेकर 3 सदस्य कमेटी बनानी थी। जबकि बीजेपी इसपर सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं उप राज्यपाल अनिल बैजल नें जों पैनल बनाया था उसमें रिटायर्ड IAS अफसर विजिलेंस विभाग के प्रिंसिपल, सेक्रेटरी और दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर शामिल थे। इस मसले पर भी केजरीवाल सरकार से उनकी काफी खटपट हुई थी माना कि अनिल बैजल के अचानक इस्तीफे ने सियासी अटकलों और हवा दें दी।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)