RSS मुख्यालय की रेकी करने वाला आतंकी गिरफ्तार, पूछताछ में खोले कई राज |

नागपुर में मौजूद संघ मुख्यालय हमेशा आतंकियों की आंखों में खटकता रहा है। सरहद पार से यहां आए दिन कई संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा भी गया है. इसी बीच एक और आतंकी पुलिस के हत्थे चढ़ा है और इस आतंकी कों ATS की टीम ने जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रईस अहमद असादुल्लाह शेख के रूप में की गई है और इस आतंकी का ताल्लुक जैश मोहम्मद से बताया जा रहा है। आतंकी के ऊपर आरोप है कि RSS मुख्यालय की कई दिनों से रेकी कर रहा था हालांकि इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आरोपी को एक दूसरे मामले में जनवरी में भी गिरफ्तार कर चुकी है। वही प्रॉडक्शन वारंट पर नागपुर ATS नें रईस अहमद असादुल्लाह शेख कों हिरासत में लिया है और जल्द ही उसे नागपुर लाया जाएगा। रईस अहमद असादुल्लाह शेख पिछले साल जुलाई में नागपुर आया था स्मृति भवन कैंपस और दूसरे अहम जगहों की रेकी की थी।

आतंकियों के निशाने पर RSS मुख्यालय ?

वही मामले की जानकारी मिलने के बाद नागपुर पुलिस ने संघ मुख्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दी थी। स्मृति भवन पर ड्रोन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था। घटना की जानकारी सामने आने के बाद सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया उसके बाद आतंकी की तलाश शुरू कर दी गई और आखिरकार आतंकी को जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार कर लिया गया। मिल रही जानकारी के मुताबिक रईस ने खुद भी ये स्वीकार किया है कि उसने पाकिस्तान में जैश के आका के इशारे पर RSS मुख्यालय में रेकी की थी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय हमेशा से ही आतंकियों के निशाने पर रहा है इसलिए इस इलाके में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था हमेशा रहती है। अब देखना यह महत्वपूर्ण होगा कि पूछताछ में आतंकी और कुछ क्या बताता है।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)