AUS vs ENG : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क़े 5 मैचों की इतिहासिक एशेज टेस्ट सीरीज का आगाज 8 दिसंबर से हों गया है। पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड क़े कप्तान जो रुट नें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुवात अच्छी नहीं रही और ओपनर बल्लेबाज रॉरी जोसेफ बर्न्स 0 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की पहली गेंद पर बोल्ड हों गये। इंग्लैंड की टीम पहले झटके सें उभरी नहीं थी, तभी जोश हेजलवुड नें डेविड मलान क़े रूप में इंग्लैंड कों दूसरा झटका दिया। डेविड मलान जोश हेजलवुड की गेंद पर 6 रन बनाकर विकेट कीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट हों गये। इसके बाद इंग्लैंड टेस्ट टीम क़े कप्तान वा इंग्लैंड टीम क़े सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी जो रूट क्रीज पर आए लेकिन जोश हेजलवुड की गेंद पर 0 रन बनाकर डेविड वार्नर के हाथों कैच आउट हो गये। इसके बाद लम्बे वक्त क़े बाद मैदान पर वापसी कर रहें, बेन स्टोक्स बल्लेबाजी करने आये और इंग्लैंड क़े पुरे खेमे कों स्टोक्स सें काफ़ी ज्यादा उम्मीदे थी, लेकिन स्टोक्स भी खास नहीं कर सकें और 5 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर कैच आउट हों गये।
इसके बाद इंग्लैंड टीम क़े लगातार अंतराल पर विकेट गिरते चले गए और इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में 147 रनो पर सिमट गई इंग्लैंड की ओर सें सबसे ज्यादा जॉस बटलर ने 39 तों वही ओली पोप नें 35 रनो की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा विकेट कप्तान पैट कमिंस ने लिए कमिंस नें पहली पारी में 5 विकेट झटके तों वही मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को 2 -2 विकेट मिले इसके अलावा कैमरून ग्रीन कों 1 विकेट मिला।
AUS vs ENG : ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी।
AUS vs ENG : ऑस्ट्रेलिया नें अपनी पहली पारी में 10 विकेट क़े नुकसान पर 425 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ सें सबसे ज्यादा ट्रेविस हेड नें 148 गेंदों पर 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 152 रनो की पारी खेली। इसके अलावा डेविड वार्नर ने 94 रनों की शानदार अर्धशतकिये पारी खेली तों वही मार्नस लेबुस्चगने नें 74 रनों की शानदार अर्धशतकिये पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ सें गेंद बाजी करते हुए सबसे ज्यादा ओली रॉबिन्सन -मार्क वुड कों 3 -3 विकेट मिले तों वही क्रिस वोक्स कों 2 विकेट मिले इसके अलावा जो रुट और जैक लीच कों 1 -1 विकेट मिला है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड सें 278 रन आगे है।
यह भी पढ़े : CDS Bipin Rawat : 6 साल पहले भी हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुए थे बिपिन रावत, बाल – बाल बची थी जान।