पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी , अमित मित्रा को मंत्रिमंडल में मिली जगह । बंगाल की राजनीति

2 मई को पश्चिम बंगाल के चुनावी नतीजे आये थे ,5 मई को तीसरी बार ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री के तौर पर सपथ लिया। और अब खबर आ रही है ममता बनर्जी ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सोमवार को 43 मंत्रियों को सपथ दिलवाई। ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल में 24 को कैबिनेट मंत्री , 10 को स्वतन्त्र प्रभार और 9 मंत्रियो को राज्य मंत्री की जिम्मेदारी सौंप गई।
तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के ममता बनर्जी ने अपने मंत्रिमंडल में पुराने चहरे के साथ – साथ इस बार युवा और अनुभवी नए चहरे को भी शामिल करने का पूरा समीकरण नजर आ रहा है। ममता ने अपने मंत्रिमंडल में इस बार 8 महिलाओ को भी जगह दी। ममता बनर्जी की जीत की राह को आसान करने वाले मुस्लिम समुदाय में से भी 7 को मत्रिमंडल में शामिल कर वोट बैंक की राजनीति साफ़ देखी जा सकती है।
बंगाल कैबिनेट में पूर्व मंत्री रह चुके अमित मित्रा इस बार अपने स्वास्थ ठीक न होने के कारण चुनाव नहीं लड़े थे लेकिन ममता बनर्जी ने उनके पर भरोसा करते हुए उनको भी मंत्रिमंडल में जगह दी लेकिन अब अमित मित्रा को 6 महीनों के भीतर विधानसभा सदस्य के रूप में चुन कर आना होगा अन्यथा उनको अपने मंत्री पद से इस्तीफा देना होगा।

कौन से पुराने नेता है जिनको ममता ने अपने मंत्रिमंडल में जगह दी ?
नए मंत्रिमंडल में अमित मित्रा , अरूप विश्वास ,सुब्रत मुख़र्जी , चनद्रनाथ सिन्हा ,जावेद खान , पार्थ चटर्जी , अरूप राय, साधना पांडेय, मलय घटक,शोभनदेव चट्टोपाध्याय, उज्जवल विश्वास ,ब्रात्य बासु , शशि पंजा ,फिरहाद हाकिम ,स्वपन देवनाथ ,ज्योति प्रिय मल्लिका , बंकिम च्नद्र हाजरा ,सोमेन महापात्र ,सिद्दिकुला चौधरी को शामिल किया गया है।

नए चेहरे जिनको मत्रिमंडल में मिली जगह
पूर्व आईपीएस अधिकारी हुमायूं कबीर , पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी , पुलक राय , रत्ना दे नाग , बंकिम हाजरा , अखिल गिरी, सिउली साहा, रथिन घोष , विप्लव मित्र , बीर वह हांसदा , बुलचिकी बराइक, ज्योत्स्ना मांडी , श्रीकांत महतो , दिलीप मंडल , परेश अधिकारी और अकरूज्जमान को मंत्रिमंडल में जगह दिया गया। सूत्रों के मुताबिक बहुत जल्द ही सभी मंत्रियो को मंत्रालय और उनकी जिम्मेदारी सौप दी जायेगी।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)