Sunny Leone कों सता रहा है इस बात का डर

क्या हुआ सर के साथ आपका अतीत धुंधला हो जाता है? इसका जवाब है बिल्कुल नहीं। यह जिंदगी भर आपके साथ रहता है और कभी भी आपके लिए मुसीबत पैदा कर सकता है। इन दिनों सनी लियोनी भी इसी दर्द से गुजर रही हैं एडल्ट फिल्में छोड़कर बॉलीवुड में कदम रखने वाली सनी लियोन बड़ी मुश्किल से इस मुकाम तक पहुंचे लाखों सवालों का सामना करके उन्होंने अपने इतिहास को दफन कर दिया है लेकिन अब उन्हें डर है कि जब उनका यह इतिहास उनके बच्चों को पता चलेगा तो क्या होगा? सनी को लगता है कि उनकी जिंदगी के कुछ पहलू शायद उनके बच्चों को बड़े होकर पसंद नहीं आएंगे। एक मां के लिए सीना छलनी कर देने वाला होगा कि उसके बच्चे उससे नफरत करने लगेंगे। सनी के दो जुड़वा बेटे और एक अडॉप्टेड बेटी निशा है बेटे 4 साल के और बेटी 7 साल की हो चुकी है। सनी का कहना है कि वह जानती हैं कि बच्चों को कई चीजें पसंद नहीं आएंगे लेकिन उन्हें प्रॉपर कम्युनिकेशन के जरिए बताया जाएगा कि उनकी मां ने जीवन में कुछ चीजें आखिर क्यों सुनी थी। सनी नें यह भी कहा है कि वह अपने बच्चों से यही कहेंगे कि वह भी अपनी जिंदगी में चीज है अपने हिसाब से चुन सकते हैं।

हे भगवान..ये दर्द किसी माँ को ना देना

इ टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सनी नें कहा मेरे बच्चे बड़े होने पर मेरे बारे में मेरी बहुत सी चीजें पसंद नहीं कर सकते. हम सभी जानते हैं कि वों क्या चीज है। हो सकता है कि बड़े होने पर लोग उनसे इस बारे में सवाल जवाब करेंगे। वह हमारे घर के बाहर उठने वाले सवालों का जवाब दें, मैंने अपनी पसंद से न्यूड फिल्मों में काम किया है। वही वों भी अपनी मनमर्जी से अपना करियर सुन सकते हैं उन्हें पता होना चाहिए कि वह भी अपनी पसंद बना सकते हैं, जब तक वह किसी तरह से दूसरों को चोट नहीं पहुंचातें सनी ने कहा कि मैं अपनी बेटी निशा से कह रही थी कि वह प्यानो बजाने कें हॉबी साथ दुनिया में अपना नाम कमा सकती है। बच्चे अपने माता पिता के रूप में केवल यही महसूस करें कि हम उनके काम में उनका सहयोग करेंगे वह जो करना चाहे कर सकते है। सनी ने यह भी बताया कि उनका एक बेटा फायर फाइटर बनना चाहता है। सनी पूरी कोशिश कर रही है कि अपने बच्चों को इस तरह से तैयार करें कि कोई अगर उनकी मां के बारे में कुछ कहें तो वह से सही से जवाब दे पाए लेकिन उन्हें इस बात का भी डर है कि कहीं बच्चे अगर यह नहीं समझ सके तो क्या होगा क्या वह अपनी मां को माफ कर पाएंगे। शायद एक माँ ही इस वक्त सनी का दर्द समझ सकती है।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)