वैक्सीन लेने से पहले जान ले नई गाइडलाइंस ,कल से देश में बदल जाएगा वैक्सीनेशन सिस्टम।

7 जून को पीएम मोदी ने किया था ऐलान

21 जून से पूरे देश में वैक्सीनेशन सिस्टम की प्रक्रिया में बदलाव हो जाएगा। कल से 18 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को भी वैक्सीन फ्री में लगाई जाएगी जिसका ऐलान 7 जून को ही पीएम मोदी ने कर दिया था। इस पूरी प्रक्रिया के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैक्सीनेशन से जुड़ी नई गाइडलाइंस लागू करने जा रही है। 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए पैसे चुकाने होते थे अगर राज्य वैक्सीन फ्री में उपलब्ध नहीं करा पा रहा था।

यह भी पढ़े : फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह से जुड़ी एक कहानी जो पाकिस्तान से ताल्लुक रखती है।

कौन कितना खरीदेगा वैक्सीन ?

सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर सभी को फ्री वैक्सीन लगेगी। केंद्र सरकार वैक्सीन कंपनियों से 50% वैक्सीन खरीद रही थी लेकिन अब 75% वैक्सीन खरीदेगी। राज्य सरकारें वैक्सीन कंपनियों से 25% खरीद रहे थे लेकिन अब वह वैक्सीन नहीं खरीद पाएंगे। प्राइवेट अस्पताल अभी भी 25% वैक्सीन खरीद सकेंगे।

नई गाइडलाइंस में क्या – क्या बदलेगा ?

नई गाइडलाइंस के अनुसार केंद्र सरकार पहले ही राज्य सरकारों को इसकी जानकारी दे देगी कि उन्हें कितने डोज मिलने वाले हैं। इस आंकड़े के अनुसार राज्य अपनी तैयारी करेंगे। वैक्सीनेशन सेंटर डोज उपलब्ध होने की जानकारी सार्वजनिक करेंगे ताकि लोगों को परेशानी ना हो। सरकार ने आर्थिक तौर से कमजोर तबके के लिए ई वाउचर की सुविधा उपलब्ध कराई है। ई वाउचर के जरिए गरीब लोग प्राइवेट अस्पताल में फ्री में वैक्सीन लगवा पाएंगे। यह वाउचर सिर्फ एक ही व्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है। जिसके नाम से यह वाउचर जारी किया जाएगा वही उसको इस्तेमाल कर पाएगा।

यह भी पढ़े : जम्मू – कश्मीर में राजनीतिक हलचल, महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी के न्योता के बाद बुलाई बैठक।

ग्रामीण इलाकों के लिए क्या है तैयारी ?

ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को रफ्तार देने के लिए सरकार छोटे कस्बों और दूरदराज इलाकों में प्राइवेट अस्पताल में वैक्सीन सप्लाई बढ़ाने में मदद करेगी। ऐसे हॉस्पिटल में वैक्सीन की डिमांड की जानकारी राज्यों से ली जाने वाली है। लोक कल्याण की भावना को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने अपील की जो लोग आर्थिक तौर पर सक्षम है वह पैसा देकर प्राइवेट में वैक्सीन लगवाएं।

कोविन पोर्टल में क्या हुआ है बदलाव ?

आपको बता दें कि इस नए गाइडलाइंस के अनुसार कोविन पोर्टल में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन सरकार ने यह बात स्पष्ट किया है कि वैक्सीनेशन सेंटर पर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यदि कोई व्यक्ति कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो वह वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर तत्काल रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीनेशन का लाभ ले सकता है। केंद्र सरकार ने 18 से 44 साल के लोगों में वरीयता तय करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार के भरोसे छोड़ा है। राज्य सरकार ही तय करेंगे किसको वैक्सीनेशन की वरीयता दी जानी चाहिए।

यह भी पढ़े : आईफोन – आईपैड यूजर हैं तो आपके लिए यूट्यूब ने जारी किया ख़ास फीचर।

सभी वैक्सीन के दाम हुए तय

प्राइवेट अस्पताल में कोविशील्ड 780 रुपए में मिलेगी इसके अलावा कोवैक्सीन के लिए ₹1410 और स्पुतनिक V के लिए आपको ₹1145 चुकाने होंगे। प्राइवेट अस्पताल सर्विस चार्ज के रूप में ₹150 से ज्यादा नहीं ले पाएंगे। राज्यों को उनकी जनसंख्या, कोरोना केस और वैक्सीनेशन की रफ्तार के आधार पर केंद्र सरकार द्वारा वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी। सरकार ने इस नई गाइडलाइंस में स्पष्ट लिखा है कि किसी भी राज्य में वैक्सीन की बर्बादी का मामला सामने आता है तो वैक्सीन की सप्लाई कम की जाएगी।

यह भी पढ़े : यूपी के बाद गुजरात के साबरमती नदी में मिला कोरोना वायरस।

Leave a Comment