देश में एक बार फिर कोरोना (Covid 19) के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। कोरोना (Covid 19) के बढ़ते मामले सरकार की चिंताएं बढ़ाने लगी। लोगों की लापरवाही और सरकारों द्वारा लिए जा रहे गलत फैसले लोगों को एक बार फिर कोरोना (Covid 19) के मौत के मुंह में धकेलने का काम कर रही है। केरल देश में कोरोना (Covid 19) के हॉटस्पॉट के तौर पर बना हुआ है।
यह भी पढ़े: Privatization से रोजगार बढ़ेगा या जुर्म ? जाने निजीकरण पर विपक्षी पार्टियों का क्या है सवाल ?
Covid 19 के मामलों में हुआ भरी उछाल
विषय सूची
देश में बीते 24 घंटे में कई राज्यों में कोरोना (Covid 19) के नए मामलों में उछाल देखने को मिला है। कुछ हफ्ते पहले कोरोना (Covid 19) की स्थिति बेहद सामान्य थी लेकिन अब कोरोना (Covid 19) के मामले फिर तेजी से ऊपर जाने लगे। देश के कुछ राज्य, केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा रहे हैं जिसमें केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु शामिल है।
Covid 19 के बढ़ते मामले कही तीसरी वेव का इशारा तो नहीं ?
कोरोना (Covid 19) के तेजी से बढ़ते मामले कोरोना की तीसरी लहर की तरफ इशारा कर रहे हैं। तेजी से बढ़ते मामले इस बात की आशंका पैदा कर रहे हैं की कहीं यह मामले कोरोना की तीसरी लहर का संकेत तो नहीं है। भारत में कोरोना (Covid 19) के नए मामलों की दर बढ़ने के साथ-साथ रिकवरी रेट घटती चली जा रही है जो चिंता का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़े: School Reopen : स्कूल खुलते ही छात्रों के चेहरे पर लौटी रौनक, जाने स्कूल को लेकर क्या है नए नियम।
बीते 24 घंटे में आये 45 हजार से ज्यादा मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना (Covid 19) के 45 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जबकि 33,000 से अधिक कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना (Covid 19) से 460 मरीजों की जान चली गई है। बीते 5 दिनों की बात करें तो एक्टिव मामलों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है।
बीते 24 घंटे में 460 मरीजों की हुई मृत्यु
29 अगस्त को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह आंकड़ा जारी किया। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 460 मरीजों ने जान गवाई है और अब तक मरने वालों की संख्या देश में 4,37,830 तक पहुंच गई है। वही देश में एक्टिव केस की बात करें तो इसकी संख्या अब बढ़ोतरी के साथ 3,68,558 तक पहुंच गई है देश में ठीक होने वाले मरीजों की राष्ट्रीय दर घटकर 97.53% हो गई है।
देश में मिले बीते 24 घंटे के आकड़े को समझे
1. कुल नए केस- 45,083
2. कुल ठीक हुए मरीज – 35,840
3. कुल मौतें- 460
4. भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या- 3,68,558
5. देश में कोरोना से मृतकों का कुल आंकड़ा- 4,37,830
इन 5 राज्यों ने बढ़ाई है सरकार चिंन्ता
बीते 24 घंटे में इन 5 राज्यों में मिले नए Covid 19 के मामलों के आकड़े –
1. केरल- 31,265 केस
2. महाराष्ट्र- 4,831 केस
3. तमिलनाडु- 1,551 केस
4. आंध्र प्रदेश- 1,321 केस
5. कर्नाटक- 1,229 केस
केरल सरकार ने लगाया रविवार के दिन लॉक डाउन
केरल में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले को रोकने के लिए राज्य सरकार ने रविवार के दिन लॉक डाउन लगाने का फैसला किया है। इस वक्त देश में केरल ऐसा राज्य है जहां सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले हफ्ते की बात करें तो केरल में हर रोज औसतन 20,000 तक मामले सामने आ रहे थे जबकि इस हफ्ते यह आंकड़ा 30,000 को पार कर गया है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना का क्या हाल ?
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की बात करें तो शनिवार को यहां 26 लोग कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 45 लोग ठीक हुए। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में एक 11 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो गई है। इस वक्त उत्तर प्रदेश में 17.09 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 16 लाख 86 हजार मरीज ठीक हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में अभी भी 299 मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश में अब तक 22,807 कोरोना के मरीजों ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़े: Punjab politics : कैप्टन के मंत्री क्यों हो रहे हैं बागी? बात इस्तीफे तक पहुंची।
2 thoughts on “Covid 19 Update : बीते 24 घण्टे में मिले 45 हजार से ज्यादा नए मामले , केरल बना है हॉटस्पॉट।”