बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा। इस तूफान को आसानी नाम दिया गया है। यें इस साल प्री मानसून सीजन में बनने वाला समुद्री तूफान है कम दबाव के क्षेत्र के चलते इस वक्त अंडमान में जोरदार बारिश हो रही है लेकिन अब इस तूफान के चलते बारिश की गतिविधियां देश के कई इलाकों में बढ़ जाएंगी। IMD के मुताबिक आसानी चक्रवाती तूफान उत्तर पश्चिम दिशा में 16 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। मौसम विज्ञान विभाग भुनेश्वर के वरिष्ठ वैज्ञानिक शंकर दास ने बताया कि आसानी चक्रवाती तूफान आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से दक्षिण पूर्व दिशा में 970 किलो मीटर और उड़ीसा के पुरी के दक्षिण पूर्व दिशा में 1 हजार 20 किलो मीटर की दूरी पर है। IMD ने आशंका जताई है कि 10 मई की शाम तक उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा यानी कि ओडिशा और आंध्र प्रदेश क़े टठो की तरफ यें आगे बढ़ रहा है लेकर मौसम विभाग क़े मुताबिक 10 मई की शाम कों इसका रास्ता बदल जाएगा। यानी विशाखापट्टनम क़े पास आकर यें तूफान उत्तर पूर्व की दिशा में घूम जाएगा यें तट के समांतर आगे बढ़ेगा।
जाने कब और किन राज्यों में होगा तूफान का असर ?
राहत की बात यह है कि यें तूफान भारत के तट पर सीधे लैंड फॉर नहीं कर रहा है लेकिन फिर भी हवा की रफ्तार बनी रहेगी। 8 मई की शाम हवा की रफ्तार 80 से 90 किलो मीटर प्रति घंटा रहेगी लेकिन 9 मई को तूफान की रफ्तार 125 किलो मीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं। यानी अगर सावधानिया नहीं बरती गई तो बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान हो सकता है। 12 मई को हवा की रफ्तार बंगाल क़े टटीयें क़े इलाकों में 80 से 90 किलो मीटर प्रति घंटा रह सकती हैं टटीयें ओडिशा और उत्तरी टटीयें आंध्र प्रदेश क़े आस-पास के क्षेत्रों में बारिश की बारिश की गतिविधियां शुरू हो गई है। इसके बाद 10 मई को इन इलाकों में भारी बारिश हो सकती है 11-12 मई कों उत्तर बंगाल, बिहार और झारखंड क़े इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है इसके साथ ही नॉर्थ ईस्ट में भी भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।