एक समय पर बॉलीवुड के सबसे कामयाब डायरेक्टर रहें रामगोपाल वर्मा इन दिनों किसी को और ही नशे में है। आए दिन कोई न कोई ऐसा विवाद खड़ा कर देते हैं कि बवाल मच जाता है लेकिन इस बार तों वर्मा नें हद ही पार कर डाली। उन्होंने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पर ऐसा बयान दे दिया जिसके लिए उन्हें कभी माफ नहीं किया जा सकता। रामगोपाल वर्मा कें इस बयान पर इतना बवाल खड़ा हों गया कि बीजेपी के नेताओं ने उनके खिलाफ केस तक दर्ज करा दिया है। रामगोपाल वर्मा नें द्रौपदी मुर्मू के लिए एक आपत्तिजनक पोस्ट किया उन्होंने अपनी मांगों को महाभारत के द्रोपति बनाकर ट्वीट किया और द्रौपदी राष्ट्रपति है तो पांडव कौन है और उससे भी ज्यादा जरूरी है कि कौरव कौन है। वर्मा कें इस ट्वीट पर जमकर बवाल शुरू हो गया जनता से लेकर नेता सब वर्मा पर बुरी तरह से भड़क गए।
रामगोपाल वर्मा कें खिलाफ हैदराबाद कें पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज
हैदराबाद कें एक पुलिस स्टेशन में रामगोपाल वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। बीजेपी के नेताओं का आरोप है कि वर्मा नें NDA कें राष्ट्रपति पद उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इस मामले पर पुलिस की तरफ से कहा गया है इस बयान को लेकर कानूनी सलाह ली जा रही है। कानूनी सलाह मिलने के बाद एससी एसटी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज की जाएगी। शिकायत होते ही रामगोपाल वर्मा के होश भी ठिकाने आ गए है। इसके बाद उन्होंने सफाई देते हुए एक ट्वीट किया है यें पूरी ईमानदारी से विडंबना के तौर पर कहा गया है इसका कोई अन्य मकसद नहीं है द्रौपदी महाभारत में मेरा फेवरेट किरदार है लेकिन चुकी यें नाम बहुत रेयर है। मुझे से जुड़े जैलदार याद आ गए और मैंने यही बताया किसी की भावनाओं को आहत करने का मेरा कोई इरादा नहीं है। रंगीन और सत्य जैसी ऐतिहासिक फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा अपने दौर के सबसे बेहतरीन डायरेक्टर माने जाते हैं। रामगोपाल वर्मा वही डायरेक्टर है जिन्होंने मनोज वाजपेई और राजपाल को पहचाना और उन्हें इंडस्ट्री को इंट्रोड्यूस कराया।