ED Raid at Nisar Khan House: रेड में मिला नोटों का बड़ा पहाड़ | West Bengal |

इन नोटों के बंडलो कों देखए क्या आपने नोटों के बंडल एक साथ देखें है। इतनी रकम देखकर किसी की भी आंखें फटी की फटी रह जाये तस्वीरें पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की है। जहां ईडी ने एक मकान में छापा मारा तो उसके भीतर का नजारा देख अधिकारी भी हक्के-बक्के रह गये। यह मकान था ट्रांसपोर्ट कारोबारी निसार खान का जिनके घर पर एक खाट के नीचे 500 और 2000 रुपए के नोटों की कितनी गाड्डियां मिली कि ईडी के अधिकारी भी चकरा गये।

छापेमारी में नोट गिनने के लिए लगाई गई कई मशीनें

ईडी की टीम ने गार्डन रिच में ट्रांसपोर्ट के कारोबारी निसार खान के घर पर छापा मारा था, उन्हें पता चला था कि इस मकान में मोटी रकम मौजूदा है। लिहाजा जब छापा मारा गया तो वहा वाकई एक खाट के नीचे प्लास्टिक के पैकेट्स में लिपटे हुए 500 और 2000 के नोटों के कई बंडल बरामद हुए। जानकारी के मुताबिक जो कैश बरामद हुआ है, वो 15 करोड़ से भी ज्यादा की रकम हो सकती हैं। जिसे गिनने के लिए एक साथ कई कैश काउंटिंग मशीनओं को लगाया गया।

कोलकाता के 6 ठिकानों पर ED की टीम ने की छापेमारी

इसे लेकर ईडी के अधिकारियों का कहना है, कि वह मोबाइल गेम ऐप फ्रॉड से जुड़ा हुआ था। इसी मामले में कोलकाता के 6 ठिकानों पर छापेमारी की गई है कोलकाता के गार्डन रीच के शाही स्टेबल रेन में कार्रवाई के दौरान निसार खान के घर को केंद्रीय बलों ने घेरा हुआ था। सूत्रों के मुताबिक निसार के दो मंजिला मकान की पलंग के नीचे से प्लास्टिक की थैलियों में लिपटे हुए 500 और 2000 रूपये के नोटों के कई बंडल मिले। शनिवार सुबह ईडी के अधिकारियों ने कोलकाता में तीन जगहों पर संयुक्त अभियान शुरू किया ईडी सूत्रों के मुताबिक पार्क स्ट्रीट के पास मैकलोड़ स्ट्रीट पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

ईडी की टीम निसार खान के साथ उनके परिवार वालों से भी कर रही है पूछताछ

ईडी के सूत्रों ने बताया कि बाकी दो छापे बंदरगाह के सटे इलाके और गार्डन रिच की शाही स्थिर इलाके में डाले गए हैं। ईडी के सूत्रों के मुताबिक बरामद रकम का काफी हद तक कोई हिसाब नहीं है हालांकि यह पैसा कहां से आया और कैसे आया इस बारे में वह कोई जानकारी नहीं दे सके। इसी वजह से केंद्रीय खुफिया एजेंसी के अधिकारी निसार खान के साथ उसके परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ कर रहे हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही इसका पता लगा लिया जाएगा।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)