फेसबुक से आप हर महीने अच्छी कमाई कर सकते है, इसके लिए आपको बस एक फेसबुक पेज बनाना है। और उस पर वीडियोस डालते रहना है, इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि फेसबुक पेज का मोनेटाइजेशन कैसे इनेबल किया जाता है। फेसबुक पेज से कमाई कैसे शुरू की जाती है? अपनी फेसबुक पेज का मोनेटाइजेशन चालू करने के लिए आपको तीन कंडीशन
को पूरा करना होगा।
01. आपके फेसबुक पेज पर कम से कम 10 हजार फॉलोअर्स होने चाहिए।
02. आपके फेसबुक पेज पर कम से कम 5 वीडियोस होने चाहिए।
03. आपक़े फेसबुक पेज पर पिछले 60 दिनों में 10 हजार मिनट का वॉच टाइम पूरा होना चाहिए।
फेसबुक पेज बनाकर पैसे कैसे कमाए जाने पूरा डिटेल में?
यानी आपके अपने फेसबुक पेज पर जितने भी वीडियोस अपलोड किए हैं, उनका टोटल वॉच टाइम पिछले 60 दिनों में 10 हजार मिनट होना चाहिए। अगर आप यें तीन कंडीशन पूरी कर लेते हैं, तो आप अपने फेसबुक पेज मोनेटाइजेशन सेट अप कर सकते हैं। अपने फेसबुक पेज मोनेटाइजेशन सेट अप करने के लिए आपको क्रिएटर स्टूडियो में जाना होगा, जिसके लिए आप ब्राउज़र में टाइप करेंगे। facebook.com / creator studio तो आप फेसबुक क्रिएटर स्टूडियो में आ जाएंगे, जैसे कि यूट्यूब का यूट्यूब स्टूडियो होता है। वहां से चैनल को मैनेज किया जाता है, वैसे ही फेसबुक का क्रिएटर स्टूडियो होता है। जहां से फेसबुक पेज को मैनेज किया जाता है, अगर आपकी एक से ज्यादा पेजेस तो यहां से आप सेलेक्ट करेंगे। कौन से फेसबुक पेज को आप मोनेटाइज करना चाहते है, इसमें आप नीचे मोनेटाइजेशन पर क्लिक करेंगे। इसमें आपको एक सेट अप का बटन मिल जाएगा, जिस पर आप क्लिक करेंगे। यह सेटअप बटन तभी आपको मिलेगा जब जब आप फेसबुक के तीनों कंडीशन को पूरा कर लेंगे। तो आप सेट अप पर क्लिक करेंगे, इसमें आपको फेसबुक के टर्म्स और कंडीशन एक्सेप्ट करना होगा। जिसके लिए आप रिव्यू टर्म्स पर क्लिक करेंगे यें फेसबुक के टर्म्स और कंडीशन है जो आपको रीड कर लेनी है। इसके बाद एग्री टू टर्म्स इसके बाद आपको पे आउट अकाउंट्स सेट अप करना होगा, जिसके लिए आप सेट अप अकाउंट पर क्लिक करेंगे। अगर आपने पहले से ही कोई पे आउट अकाउंट बनाया हुआ है, तो उसको आप यहां सिलेक्ट कर सकते हैं।
नया पेआउट अकाउंट कैसे क्रिएट करें?
एक नया पे आउट अकाउंट क्रिएट करने के लिए आप क्रिएट न्यू पर क्लिक करेंगे, और नेक्स्ट करेंगे इसमें आप अपनी कंट्री चूस कर लेंगे। इंडिया इसमें आप अपना बिजनेस टाइप चूस करेंगे, इंडिविजुअल इसमें आपको फर्स्ट नेम मिडिल नेम लास्ट नेम डाल देना है। अपना एड्रेस यहां पर आप डालेंगे, नीचे यहां पर आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना है इसके बाद नेक्स्ट करेंगे। इसके बाद यहां आप अपनी डेट ऑफ बर्थ चूस करेंगे और अपना होम एड्रेस फिल करेंगे उसके बाद नेक्स्ट इसके बाद आपको सिलेक्ट करना है कि आपको पेमेंट कैसे लेना है। फेसबुक पेज से जो भी आप पैसे कमाएंगे, वह पैसे आप कैसे लेंगे, इसमें आपको दो ऑप्शन मिलते हैं, अगर आप चाहें तो पेपल अकाउंट के जरिए ले सकते हैं, जिसके लिए आप अपना पेपल अकाउंट सिलेक्ट करेंगे। इसमें आपको अपनी पेपल ईमेल आईडी ऐड करनी होगी, अगर आप चाहें तो आप अपने डायरेक्ट बैंक अकाउंट में भी पेमेंट ले सकते हैं। जिसके लिए आप मैनुअली बैंक अकाउंट चूस करेंगे, जिसमें आपको अकाउंट होल्डर का नाम डाल देना है, आपके बैंक में जो भी नाम है वो आप यहां पर डाल देंगे। और यहां पर आप अपना अकाउंट नंबर डालेंगे यहां पर स्विफ्ट कोड डालेंगे अपने बैंक का स्विफ्ट कोड आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं। इसके बाद लिंक बैंक अकाउंट पर क्लिक करेंगे, इसके बाद आपको एक टेक्स्ट फॉर्म अपलोड करना होगा। तो पहले आप डाउनलोड करेंगे, डाउनलोड करने के लिए फॉम पर क्लिक करेंगे, इस तरह से pdf में आपको एक फॉम मिल जाएगा। इसको आप प्रिंट करेंगे, प्रिंट करने के बाद आपको इसमें अपनी कुछ डिटेल्स फिल करनी होगी। जैसे कि आप अपना नेम और अपना पूरा एड्रेस फिल करेंगे इसके बाद आप अपनी नीचे सिग्नेचर करेंगे। इसके बाद आप इसको स्कैन करेंगे, और यहां पर अपलोड करेंगे। अपलोड करने के लिए आप चूस फाइल पर क्लिक करेंगे, इस तरह से आप अपना फॉम सिलेक्ट करेंगे।