RCB vs LSG: आज Dream11 पर बनाए ये टीम और जीते लाखों-करोड़ों

IPL 2023 में आज यानी कि 10 अप्रैल सोमवार कों शाम 7:30 बजे बैगलोर के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाएगा मुकाबला खेला जाना है। आज के मुकाबले के लिए क्या हो सकती है ड्रीम टीम अगर आप सब Dream11 और My11circle जैसे ऐप पर टीम बनाते है तो आज अगर आप हमारी टीम को फॉलो करते हैं तो आप करोड़ों-लाखों जीत सकते हैं। आइए जानते हैं क्या होगी आज के मुकाबले में हमारी ड्रीम टीम इलेवन।

LSG vs RCB: Dream11 पर आज किसे बनाए कप्तान….?

आज के मुकाबले में हमारे विकेटकीपर होंगे निकोलस पूरन , बल्लेबाजों की बात करें तो हम तीन बल्लेबाजों को पिक करेंगे , विराट कोहली , केएल राहुल और फाफ डू प्लेसिस इसके अलावा ऑल राउंडर्स खिलाड़ियों में हम अपनी ड्रीम टीम में मौका देंगे। काइल मेयर्स , कुणाल पांड्या और माइकल ब्रेसवेल यह हो गए हमारे ऑल राउंडर्स खिलाड़ियों खिलाड़ी। गेंदबाजों की तरफ बुक करें तो मोहम्मद सिराज , करण शर्मा , रवि बिश्नोई और मार्क वुड। आज लखनऊ vs बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में हमारी ड्रीम टीम के कप्तान हैं , केएल राहुल जो कि आज एक बड़ी पारी खेल सकते हैं। इसके अलावा मैंने वॉइस कप्तान विराट कोहली को बनाया है।

RCB vs LSG: ड्रीम फैंन्टसी XI

केएल राहुल (C) , विराट कोहली (VC) , फाफ डू प्लेसिस , निकोलस पूरन (WK) , माइकल ब्रेसवेल , कुणाल पांड्या , काइल मेयर्स , मोहम्मद सिराज , करण शर्मा , रवि बिश्नोई और मार्क वुड ।

पिच रिपोर्ट: बैंगलोर के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रहेगी , हालांकि की शुरुआत में थोड़ी बहुत मदद गेंदबाजों को मिल सकती है। हर बार की तरह यहां पर आज भी हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है , टॉस जीतने वाली टीम के कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेगें।

LSG vs RCB Possible Playing 11:

लखनऊ सुपरजाइंट्स Possible Playing 11: केएल राहुल (C) , काइल मेयर्स , निकोलस पूरन (WK) , मार्कस स्‍टोइनिस , दीपक हुड्डा , कुणाल पांड्या , आयुष बडोनी , रवि विश्नोई , मार्क वुड , अमित मिश्रा और आवेश खान।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर Possible Playing 11: विराट कोहली , फाफ डू प्लेसिस (C) , माइकल ब्रेसवेल , ग्लेन मैक्सवेल , शहबाज अहमद , दिनेश कार्तिक (WK) , हर्षल पटेल , करन शर्मा , आकाशदीप सिंह , डेविड विली और मोहम्मद सिराज।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)