IPL 2022: History created as LSG batsman smashed highest 1st wicket partnership |

लखनऊ सुपरजाइंट्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल के 66वें मुकाबले में सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर इतिहास रच दिया है। आपको बता दें कि क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 210 रन जोड़े लखनऊ सुपरजाइंट्स ने आज बिना विकेट गवाये 20 ओवर की समाप्ति कें बाद 210 रन बनाए। यह आईपीएल इतिहास में अब तक की पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है इस दौरान केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक नें केकेआर के सभी गेंदबाजों को जमकर मार लगाई। क्विंटन डी कॉक ने आज अपने आईपीएल का कैरियर का दूसरा शतक जड़ा है. जहा उन्होंने शानदार 140 रनों की शतकीय पारी खेली तो वहीं कप्तान केएल राहुल नें भी 68 रनों का योगदान दिया है। आपको बता दें कि आईपीएल इतिहास में आज से पहले यह कभी नहीं हुआ है कि दोनों बल्लेबाजों ने 20 ओवर तक मिलकर बल्लेबाजी की हों और उस दौरान एक भी विकेट नहीं गिरा हो।

डी कॉक और राहुल ने बना दी IPL इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी

आपको बता दें कि आज से पहले जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर द्वारा लगाई गई 185 रनों की साझेदारी पहले विकेट के लिए आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी थी लेकिन केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने आज इस साझेदारी को ध्वस्त करते हुए आईपीएल इतिहास की पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी लगाई है। केकेआर के आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि टीम ने पूरे 20 ओवर गेंदबाजी की हो और उन्हें एक भी विकेट ना मिला हो। इतना ही नहीं केकेआर के इतिहास में भी यें साझेदारी पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। जिसमें क्विंटन डी कॉक आज मैदान में तबाही मचाते हुए नजर आए है। क्विंटन डिकॉक ने अपना शतक लगाने के बाद केकेआर के गेंदबाजों में जमकर मार लगाई करो या मरो का मुकाबला केकेआर के लिए जिस तरह से जाएगा यह किसी भी किया के समर्थक ने नहीं सोचा होगा लेकिन अभी अब यें देखना होगा कि क्या केकेआर 20 ओवर में 211 रनों का लक्ष्य हासिल कर पाता है या फिर नहीं।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)