भारत और इंग्लैंड कें बीच T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन बर्मिंघम में शनिवार 9 जुलाई यानी की आज खेला जायेगा। बता दें कि भारतीय टीम नें पहले मुकाबलें में 50 रनों सें जबरदस्त जीत हासिल करतें हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टीम कें लिए पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने शानदार आलराउंडर प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
सीरीज में बराबरी करने उतरेगी इंग्लैंड की टीम
वही इंग्लैंड की टीम अब चाहेगी, कि सीरीज में दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज कों 1-1 सें बराबर किया जा सके। साथी कप्तान जॉस बटलर चाहेंगे जिस तरीके से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में जीत हासिल की उसी तरीके से T20 सीरीज भी जीती जा सके। आपको बता दें इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरा T20 मुकाबला एजबेस्टन के बर्मिंघम में खेला जाएगा और भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से मुकाबला शुरू होगा।
पिच रिपोर्ट:
भारत और इंग्लैंड के बीच आखरी टेस्ट मैच मुकाबला इसी मैदान पर कुछ दिनों पहले खेला गया था, यहां इंग्लैंड की टीम ने आसानी से 378 रन चेस कर लिए थे। तो ऐसे में बैटिंग के लिए दूसरे टी-20 मुकाबले में ये मैदान बेहतर दिखाई देता है, ऐसे में दोनों कप्तान चाहेंगे पहले गेंदबाजी करके रन चेस की तरफ रुख किया जा सके।
दोनों टीमें:
इंग्लैंड संभावित प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर (कप्तान), जेसन रॉय, डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक, मोइन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, टायमल मिल्स, रीस टॉपले और मैट पार्किंसन टीम में शामिल हो सकते हैं।
भारत संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत में से कोई एक खिलाड़ी शामिल हो सकता है। वही भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, यूज़वेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह टीम में शामिल हो सकते हैं।
दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें !
जिन खिलाड़ियों पर सभी की नजरें रहेंगी, उनमें भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा, साथ ही पूर्व कप्तान विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या कें साथ-साथ गेंदबाजी में यूज़वेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह क्या कुछ करते हैं? देखने वाली बात होगी। इंग्लैंड कें लिए जॉस बटलर (कप्तान), जेसन रॉय, मोइन अली, सैम करन और साथ ही क्रिस जॉर्डन क्या कुछ करते ही ये भी देखने वाली बात होगी।