Ind VS SL 1st ODI 2021 | श्रीलंका और भारत के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा

Ind vs SL 1st ODI July2021 |Live Match:

श्रीलंका का आठवां विकेट गिरा ईशरू उदाना के रूप में हार्दिक नें उदाना को पवेलियन भेजा

शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया , श्रीलंका के खिलाफ रविवार को पहला वनडे मैच खेलने के लिए Colombo क़े R. Premadasa International Cricket स्टेडियम में मैदान पर उतरेगी ।

Ind VS SL 1st ODI 2021
Ind VS SL 1st ODI 2021

5:35

कोलंबो। 18 जुलाई 2021, 4:00 PM ITS

भारत क़ो मिला पहला विकेट

10 ओवरों के बाद श्रीलंका का स्कोर 55-1

श्रीलंका ने पहले 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाए है. , मिनोद भानुका 12 और भानुका राजपक्षे 6 रन पर खेल रहे हैं.

03:00 PM IST : टॉस:

श्रीलंका नें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

भारत और श्रीलंका की Playing 11:

भारत:

शिखर धवन (कप्तान ) पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, ईशन किशन (WK), हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, यूज़वेंद्र चहल।

श्री लंका:

अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका, भानुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंग, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, दुष्मंथा चमीरा, लक्षन संदकान

भारतीय क्रिकेट फैन्स क़ो जिस समय का इंतजार था आखिरकार वो समय आ गया । रविवार को श्रीलंका और इंडिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इसी के साथ एक बार फिर फैन्स टीम इंडिया को सपोर्ट करते नजर आएंगे जो न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में मिली हार के बाद निराश बैठे थे।

शिखर धवन संभालेंगे टीम की कमान

इस सीरीज में टीम की कमान शिखर धवन संभाललेंगे क्योंकि नियमित कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ी इस समय इंग्लैंड में है। जहां विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। श्रीलंका और भारत के बीच पहला वनडे मैच Colombo क़े R. Premadasa International Cricket स्टेडियम में आज खेला जाएगा

Read Also : Cricket News : दिनेश कार्तिक का पहली पत्नी को लेकर छलका दर्द? कहा दूसरो की पत्नी सबको अच्छी लगती है।

क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल?

इस मैच को लेकर बारिश की कितनी संभावना है, मौसम विभाग के अनुसार से आज मौसम साफ रहेगा भारतीय समय अनुसार 6 बजे 60% बारिश होने की संभावना है। स्टेडियम में नजर दौड़ाई जाए तो यह गेंदबाजों के साथ साथ बल्लेबाजों को भी मदद मिलेगी।

धवन बना सकते है रिकॉर्ड

बतादे की शिखर धवन श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में बड़ा मुकाम हासिल करने की दहलीज पर खड़े हैं। अगर वह ऐसा करने में सफल हो जाते हैं तो सौरभ गांगुली को पीछे छोड़ देंगे दरअसल शिखर धवन ने अभी वनडे में 5977 रन बनाए हैं अगर वह पहले मैच में 27 रन बना लेते हैं। तो उनके 6000 वनडे रन पूरे हो जाएंगे और वह इस दहलीज पर पहुंचने वाले 10वे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे

कब: Sunday, July 18, 2021, 15:00 IST

कहा : R Premadasa Stadium, Colombo

टीमें :

भारत :

शिखर धवन ( कप्तान ), पृथ्वी शॉ , मनीष पांडेय , सूर्य कुमार यादव , ईशान किशन (WK), क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार ,कुलदीप यादव, चेतन शकारिया और यजुवेंद्र चहल ।

श्री लंका:

अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका ,पट्ठुम निसंका ,धनंजय द सिल्वा, भानुका राजपासका,

वनिंदू हसरंगा, दसुन शनाका , चमीका करूणारत्ने, अकीला धनंजय, दुष्मंता चमीरा और लक्षण संदाकन।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)