India vs Sri Lanka 2nd ODI Live Score : भारत नें श्रीलंका क़ो दूसरे वनडे मैच में 3 विकेट से रौंदा

दीपक चहर और भुनेश्वर कुमार की जोड़ी ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराया

विषय सूची

8वे विकेट के लिए दीपक चहर और भुवनेश्वर कुमार ने मिलकर जोड़े 84 रन दीपक चहर ने 82 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 69 रनों की पारी खेली वही भुवनेश्वर कुमार ने भी 28 गेंदों का 2 चौकों की मदद से महत्वपूर्ण 19 रनों पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ख़राब रही और पहला विकेट 28 रनों पर गिरा। ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ महज 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद भारत के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे। भारत की ओर से सबसे ज्यादा दीपक चहर ने 69 रनों की पारी खेली। और सूर्यकुमार यादव ने भी 53 रनों की उपयोगी पारी खेली। श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा वनिन्दु हसरंगा नें 3 विकेट झटके।

सेट बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लक्षण संदाकन नें किया आउट

सूर्यकुमार यादव के रूप में भारत को लगा छठवां झटका। सूर्यकुमार यादव ने गेंदों पर 6 चौके की मदद से 53 रन बनाकर लक्षण संदाकन क़े शिकार बने। भारत का स्कोर 29 ओवरों के बाद विकेट के नुकसान पर 170 रन है। कुणाल पांड्या 22 और दीपक चहर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।

श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने बेअसर भारतीय बल्लेबाज

0 रन बनाकर पवेलियन लौटे हार्दिक पांड्या श्रीलंका ने कसा भारतीय बल्लेबाजों पर शिकंजा। पांडेय ने 3 गेंदों पर 0 रन बनाकर कप्तान दासुन शनाका क़े शिकार बने। भारत का स्कोर 21 ओवर में 5 विकेट क़े नुकसान पर 126 रन है। सूर्यकुमार यादव 37 और कुणाल पांड्या 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।

बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे मनीष पांडे

मनीष पांडे ने 31 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 37 रन बनाकर रन आउट होकर पवेलियन लौटे।

कप्तान धवन 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे

श्रीलंका ने को बड़ा झटका पवेलियन लौटे कप्तान धवन नें 38 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 29 रन बनाकर वनिन्दु हसरंगा क़े शिकार बने। भारत का स्कोर 15 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 95 रन है। मनीष पांडे 32 और सूर्यकुमार यादव 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।

पिछले मैच के हीरो ईशन किशन 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे

भारत की खराब शुरुआत लगातार दूसरा झटका लगता हुआ। ईशन किशन 1 रन बनाकर कासुन रजिता की गेंद पर पवेलियन लौटे भारत का स्कोर 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 42 रन है। शिखर धवन 23 और मनीष पांडे 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।

14 रन बनाकर पवेलियन लौटे पृथ्वी शॉ

वनिन्दु हसरंगा नें पहले ही ओवर में शानदार फॉर्म में चल रहे पृथ्वी शॉ क़ो पवेलियन भेजा। शॉ नें 11 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 14 रनों की पारी और वनिन्दु हसरंगा क़े शिकार बने भारत का स्कोर 5 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 39 है।

टीम इंडिया के सामने 276 रनों का लक्ष्य

अविष्का फर्नांडो और चरित असलंका क़े शानदार अर्धशतक की बदौलत श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 275 रन बनाए है। अविष्का फर्नांडो नें 71 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा चरित असलंका नें 68 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से शानदार 65 रनों की पारी खेली। और चमिका करुणारत्ने नें भी 33 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वही बात करें भारत की गेंदबाजी की तो भारत की ओर से सबसे ज्यादा भुनेश्वर कुमार और चहल ने 3-3 विकेट लिए, जबकि दीपक चहर ने भी 2 विकेट लिए।

वनिन्दु हसरंगा 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे

वनिन्दु हसरंगा नें 11 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 8 रन बनाकर दीपक चहर का शिकार बने। श्रीलंका का स्कोर 42 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 210 रन है। चरित असलंका 44 और चमिका करुणारत्न 6 बनाकर खेल रहे है।

चहल को मिला मैच का तीसरा विकेट

श्रीलंका क़े कप्तान दासुन शनाका 24 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 16 रन बनाकर चहल क़े शिकार बने।श्रीलंका का स्कोर 39 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन है। चरित असलंका 34 और वनिन्दु हसरंगा 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।

दीपक चहर क़ो मिली पहली सफलता धनंजय डिसिल्वा 45 गेंदों पर 1 चौकों की मदद से 32 रनो की पारी खेली। श्रीलंका का स्कोर 29 ओवरों में 4 विकेट क़े नुकसान पर 140 रन बनाए चरित असलंका 7 और दासुन शनाका 2 रन बनाकर खेल रहे है।

भुवनेश्वर कुमार क़ो मिली पहली सफलता

अविष्का फर्नांडो नें 71 गेंदों पर 4 चौकों 1 छक्के की की मदद से 50 रनो की पारी खेली। और भुवनेश्वर कुमार क़े शिकार बने श्रीलंका का स्कोर 27 ओवरों में 3 विकेट क़े नुकसान पर बनाए 127 रन

चहल को मिली दूसरी विकेट

यूज़वेंद्र चहल का लगातार दूसरे मैच में दबदबा जारी पहले मिनोद भानुका क़ो आउट किया और अब भानुका राजपक्षे को भी पवेलियन भेज दिया। श्रीलंका का स्कोर 17 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन है। अविष्का फर्नांडो 35 और धनंजय डिसिल्वा 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।

श्रीलंका नें पहले विकेट क़े लिए जोड़े 59 रन

श्रीलंका क़े ओपनर बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो और मिनोड भानुका की तेज शुरुआत दोनों बल्लेबाजो नें पहले विकेट क़े लिए मात्र 11 ओवरों में जोड़े 66 रन अविष्का फर्नांडो 27 और मिनोड भानुका 28 रन बनाकर खेल रहे है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन –

भारत :

शिखर धवन (कप्तान ) पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, ईशन किशन (WK), हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, यूज़वेंद्र चहल।

श्रीलंका :

अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), चरित असलंका, धनंजय डिसिल्वा (उपकप्तान), वनिन्दु हसरंगा, मिनोड भानुका, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, कासुन रजिता.

Ind vs SL 2nd ODI July2021।Match preview

भारत नें पहले मैच में श्रीलंका क़ो 7 विकेट से रौंदा

भारत नें 7 विकेट से पहला मुकाबला जीता था। पहले वनडे में गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मेजबान श्रीलंका को निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 262 रन पर ही रोक दिया था। जवाब में भारत 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान शिखर धवन संभाल रहे है। क्योंकि विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ी समय इंग्लैंड दौरे पर है।

आज कैसी रहेगी कोलंबो के आर प्रेमदास क्रिकेट ग्राउंड की पिच

कोलंबो के आर प्रेमदास क़े पिच पर नजर दौड़ाई जाए तो ये गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों के लिए अच्छी है।

क्या मैच में बारिश डालेंगी खालल

मौसम की बात करें तो पहले मुकाबले में तूफान के साथ-साथ बारिश का भी थोड़ा अनुमान था। लेकिन खेल बिना किसी बाधा के आसानी से पूरा हुआ। मंगलवार को बारिश की आशंका नहीं है। मगर मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। तापमान 28 से 30 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। और नमी 59% तक रहेगी।

कब: Tuesday, July 20, 2021, 15:00 IST

कहा : R Premadasa Stadium, Colombo

टीमें :

भारत :

शिखर धवन ( कप्तान ), पृथ्वी शॉ , देवदत्त पादिक्कल  मनीष पांडेय , सूर्य कुमार यादव , ईशान किशन (WK), क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार ,कुलदीप यादव, चेतन शकारिया और यजुवेंद्र चहल ।

श्रीलंका :

दसुन शनाका (कप्तान), अविष्का फर्नान्डो, धनंजय डी सिल्वा (उपकप्तान), भानुका राजापक्सा, पथुम निसंका, चरिथ असालंका, लाहिरू उदारा, मिनोद भानुका, वनिंदु हसारंगा, अशेन बंडारा, रमेश मेंडिस, प्रवीण जयाविक्रमा, अकीला धनंजय, धनंजय लक्षण, लक्षण संदाकन, लाहिरू कुमारा, दुष्मंथा चमीरा, कसुन रजिता, असिता फर्नान्डो, चामिका करुणारत्ने, इसुरु उडाना, बिनुरा फर्नान्डो (सिर्फ टी20 में), शिरान फर्नान्डो, इशान जयारत्ने।

 

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)