Covid-19 India update: कोविड-19 के 1,61,386 नए केस, 1,733 लोगों की मौत?

भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की रफ़्तार पर अब ब्रेक लग गया है। कोरोना के नये मामलों में लगातार कमी अ रही है, दैनिक केस घटकर 1 लाख 60 हजार के करीब अ गये है। लेकिन मौत का आकड़ा कम नहीं हो रहा है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटो में देश में कोरोना वायरस के 1 लाख 61 हजार 386 मामलें रिपोर्ट किये गए है। बीते एक दिन में नये मामलों में 3.4 फीसदी की कमी दर्ज की गई है, एक दिन पहले देश में कोरोना वायरस के 1 लाख 67 हजार 59 मामले रिपोर्ट किए गये थे। वही मौत का आकड़ा डरा रहा है, पिछले 24 घंटो में 1 हजार 733 लोगों की मौत दर्ज की गई है। लगातार दूसरा दिन है ज़ब कोरोना के 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई है। एक दिन पहले यानी मंगलवार को मौत का आकड़ा 1 हजार 192 दर्ज किया गया था, वही बीते एक दिन में 2 लाख 81 हजार 109 लोग कोरोना से ठीक होने में सफल रहें है। कोरोना महामारी की शुरुवात से लेकर अब तक कुल 4 करोड़ 16 लाख 30 हजार 85 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

भारत के टॉप 5 सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य?

इन में से अब तक 4 लाख 97 हजार 975 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कुल 3 करोड़ 95 लाख 11 हजार 307 लोग कोरोना को हराने में भी सफल रहें है। देश में सक्रिय मामले घटकर 16 लाख 21 हजार 603 पर अ गये है, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। भारत में पांच सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें तो केरल में सबसे ज्यादा 51 हजार 887 केस सामने आए वही तमिलनाडु में मंगलवार को 16 हजार 96, महाराष्ट्र में 14 हजार 372, कर्नाटक में 14 हजार 366 और गुजरात में 8 हजार 338 मामले रिपोर्ट किए गए है। इन पांच राज्यों में कुल देश में मिले केसो के 65.1 फीसदी मामले रिपोर्ट किए गए वही केरल में अकेले 32.15 फीसदी केस सामने आए। टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक देश भर में 1 अरब 67 करोड़ 29 लाख 42 हजार 707 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है, बीते दिन 57 लाख 42 हजार 659 लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया है।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)