India Vs Afghanistan : रोहित की कप्तानी पारी , भारत 8 विकेट से जीता

ICC World Cup 2023 में भारतीय टीम ने लगातार दूसरा मैच 8 विकेट से जीत लिया है India Vs Afghanistan के मैच को भारत ने मात्र 35 ओवर में 8 विकेट से जीता और world cup 2023 के प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुच गया है I अब भारत का अगला मैच 14 अक्टूबर को पाकिस्तान से से अहमदाबाद में होगा I

India Vs Afghanistan मैच में क्या हुआ ?

ICC World Cup 2023 के 9 वे मैच (India Vs Afghanistan) का आयोजन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ , मैच के प्रारंभ में अफगानिस्तान के कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया l

अफगानिस्तान टीम

मैच दोपहर 2 बजे से प्रारंभ हुआ तथा अफगानिस्तान की तरफ से ओपनिंग करने रहमानउल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान आए l मैच के सातवे ओवर में इब्राहिम जादरान 22 रन बनाकर बुमराह के शिकार बन गए l हार्दिक पंड्या ने 14 वे ओवर गुरबाज को 21 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन भेज दिया l शार्दुल ठाकुर ने 14 वे ओवर में रहमत शाह को LBW आउट किया इसके बाद ओमारजई और शाहीदी दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा l हार्दिक ने ओमारजई को बोल्ड कर दिया l

अफगानिस्तान के कप्तान शहीदी 80 रन बनाकर कुलदीप के गेंद पर आउट हो गए l 45 वे ओवर में बुमराह ने 2 विकेट झटके और अफगानिस्तान 50 ओवर में 272 रन ही बना पाई l

भारतीय टीम 

अफगानिस्तान के 272 रन के लक्ष्य का सामना करने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन आये , रोहित शर्मा आते ही धमाकेदार पारी खेलने लगे l ईशान किशन 47 रन बनाकर आउट हुए तो विराट कोहली आए, इसी बीच मात्र 84 गेंदों पर 131 रन बनाकर रोहित आउट हो गए l इसके बाद कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली और मात्र 35 ओवर में भारत ने मैच को जीत लिया I

रोहित का रिकार्ड 

India Vs Afghanistan के मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कई रिकार्ड बनाए तथा तोड़े –

India Vs Afghanistan

1. रोहित शर्मा ने World Cup में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया और मात्र 63 गेंद में शतक जमा दिया l

2. India Vs Afghanistan के मैच में शतक बनाने के बाद रोहित शर्मा विश्व कप में सर्वाधिक 7 शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने यह कारनामा रोहित ने मात्र 19 पारियों में किया हैं l

Read Also :- Current Affairs of September 2023

कोहली बनाम नवीन उल हक 

विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच IPL में हुए विवाद के बाद आज पहली बार दोनों खिलाड़ी आमने सामने नजर आए , भारतीय फैंस ने इस मौके पर स्टेडियम में विराट-विराट के नारे लगाने लगे लेकिन किंग कोहली ने नवीन उल हक को गले लगाकर हाथ मिला लिया और भारतीय फैंस को शांत रहने का इशारा किया l

India Vs Afghanistan
India Vs Afghanistan

भारतीय टीम 

रोहित शर्मा (कप्‍तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

अफगानिस्तान टीम 

रहमानउल्‍लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, रहमत शाह, हशमतुल्‍लाह शाहिदी (कप्‍तान), नजीबुल्‍लाह जदरान, मोहम्‍मद नबी, अजमतुल्‍लाह ओमारजाई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक और फजलहक फारूकी।

इसे भी जाने :- Israel Palestine War update 

उत्तर भारत के मैदान का विभाजन तथा विस्तार

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)