29 साल बाद टी-20 क्रिकेट में भारत को पाकिस्तान से हार मिली उसके बाद तमाम भारतीय फैंस के दिल में जो आक्रोश है वह सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। तमाम तरह की बातें हो रही हो सब लोग अपनी अपनी राय रख रहे हैं कोई सपोर्ट कर रहा है, तो कोई क्रिटिसाइज कर रहा है टीम इंडिया को देखिए बल्लेबाजी में भी निराशा हुई थी। और गेंदबाजों की भी निराश कर देने वाली परफॉर्मेंस रही थी, भारत का एक भी गेंदबाज 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ एक भी विकेट नहीं चटका पाया लेकिन इन सबके बीच सोशल मीडिया मे निशाने पर आ गए हैं। मोहम्मद शमी वही मोहम्मद शमी जिसकी परफॉर्मेंस के लिए कभी उनको तालियों से नवाजा जाता था। अब उनको गालियों से नवाजा जा रहा है, कोई उनको गद्दार कह रहा है, तो कोई कह रहा है गो टू पाकिस्तान।
भारत के हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का निशाना बना रहे है, मोहम्मद शमी?
अगर आपको याद हो मैच देखा हो शुरुआत से इस मैच की शुरुआत से पहले हमें किस तरह ब्लैक लाइंस मैटर का संदेश भारतीय टीम और पाकिस्तान ने दिया। टीम इंडिया ने तो एक घुटने पर बैठकर सपोर्ट दिखाइए। लेकिन जब मोहम्मद शमी को फैंस द्वारा निशाने पर लिया गया उसके बाद से सोशल मीडिया पर तमाम लोग यह कहने लगे कि भारतीय टीम का कोई भी मोहम्मद शमी के सपोर्ट में नहीं उतरा अब बहुत लोग मोहम्मद शमी के सपोर्ट में आ गए हैं। इसमें जो सबसे देखने वाला और हाइलाइटेड ट्वीट है वह है, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का T20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में भारत के ज्यादातर खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।लेकिन इसके बावजूद सिर्फ निशाने पर आए मोहम्मद शमी टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए जवाब में पाकिस्तान ने 13 गेंदे रहते हुए 10 विकेटो से मुकाबला जीत लिया।
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर किया मोहम्मद शमी का समर्थन?
मोहम्मद शमी भारत के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए उन्होंने 3.3 ओवर मे 43 रन खर्चे किए और विकेट भी नहीं लिया बल्कि किसी भी बातें गेंदबाज ने विकेट नहीं लिया। मगर सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने मोहम्मद शमी के प्रदर्शन को धर्म से जोड़ दिया। मास्टर ब्लास्टर ने ट्वीट किया :- जब हम टीम इंडिया को सपोर्ट करते हैं हर उस व्यक्ति को सपोर्ट करते हैं, जो में इंडिया का प्रतिनिधित्व करता है। मोहम्मद शमी प्रतिबंध खिलाड़ी है और विश्वस्तरीय गेंदबाज है। उनका एक दिन खराब गया और खेल की दुनिया में किसी भी खिलाड़ी के साथ ऐसा हो सकता है। मैं इतना कह सकता हूं कि मैं पूरी तरह से शमी और टीम इंडिया के साथ खड़ा हूँ।