हैक हुआ भारतीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय का टि्वटर (Twitter) हैंडल।

भारतीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय का टि्वटर (Twitter) हैंडल हुआ हैक ।

Twitter

भारतीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय (India’s Information and Broadcast Ministry) का टि्वटर (Twitter) अकाउंट हैक हो गया था । हैकर नें भारतीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय (India’s Information and Broadcast Ministry) का नाम बदलकर एलान मस्क (Elon musk) करके, प्रोफाइल फोटो पर मछली की तस्वीर भी लगा दिया गया था ।इसके साथ ही कई सारे ट्वीट भी पिछले कुछ वक्त में किए गए कुछ देर बाद अकाउंट को रिस्टोर कर लिया गया है, और हैकर्स द्वारा किये गए सभी को भी हटा दिया गया है। यह हैकर्स वही हो सकते हैं जिन्होंने पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी का टि्वटर अकाउंट भी हैक कर लिया था। क्योंकि इस पर ठीक वैसा ही कंटेंट देखा जा रहा है, जो उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अकाउंट पर देखा गया था।

इससे पहले Indian Council of World Affairs (ICWA), और Indian Medical Association (IMA) आदि का टि्वटर अकाउंट भी हैक हुआ था। सूत्र बताते हैं कि पासवर्ड से समझौता हुआ है या फिर हैकिंग से जुड़े किसी लिंक पर क्लिक हुआ है ऐसा उस अकाउंट को हैंडल करने वाले किसी शख्स द्वारा किया गया हो सकता है। बाद में CERT यानी कि भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया दल ने अकाउंट रिस्टोर कर लिया है।

यह भी पढ़े : Coronavirus Omicron : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) नें कोरोना महामारी के अंत के लिए दो सुझाव ।

 

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)