योग दिवस : दुनिया को भारत दे रहा है एक और सौगात, M-Yoga ऐप हो रहा है लांच।

आज पूरी दुनिया सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है। इस शुभ अवसर पर भारत ने पूरी दुनिया को M-Yoga ऐप कि  सौगात दी। इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह 6:30 बजे अपने संबोधन में दुनिया को सौगात दिए।

यह भी पढ़े : आपदा में अवसर : कोरोना काल में भारतीयों का स्विस बैंकों में जमा धनराशि रिकॉर्ड 3 गुना बढ़ा।

M-Yoga ऐप हुआ लांच

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि हम आज इस योग दिवस के अवसर पर M-Yoga ऐप लांच करने जा रहे हैं। मोदी ने बताया किया M योगा ऐप को भारत ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर तैयार किया है। सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से कहा जब भारत ने संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा तो उसके पीछे एक ही भावना थी कि योग विज्ञान पूरे विश्व के लिए सुलभ हो।

यह भी पढ़े : Ind Vs Nz WTC final Live Update : जैमीसन के जाल में ऐसे फंसी टीम India

दुनिया की कई भाषाओं में होगा उपलब्ध

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के साथ मिलकर भारत ने विश्व को M-Yoga ऐप की शक्ति देने जा रहा है। आपको बता दें इस ऐप में कॉमन योग प्रोटोकॉल के आधार पर योग प्रशिक्षण के अलग-अलग भाषाओं में कई वीडियो उपलब्ध होंगे। प्रधानमंत्री के संबोधन में दी गई जानकारी के अनुसार M-Yoga ऐप में योगा प्रोटोकॉल को आसान भाषा में समझाया गया है ताकि अलग-अलग देशों में इसका प्रसार आसानी से हो सके।

यह भी पढ़े : केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को दिया हलफनामा, कहा कोरोना से मरने वालों को नहीं दे सकते चार लाख रुपए।

योग अब दैनिक जीवन का बना हिस्सा

आपको बता दें जब से भारत की पहल पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की मान्यता मिली है, उसके बाद ही दुनिया भर में लोग योग को लेकर खासा उत्साहित रहते हैं। अलग-अलग देशों में योग अब दैनिक जीवन का हिस्सा बन चुका है तो वहीं एक प्रोफेशनल च्वाइस कि तरह से भी दुनिया के सामने उभरकर सामने आ रहा है।

यह भी पढ़े :  दुनिया की पहली DNA Covid वैक्सीन ZyCoV-D बनाने की राह पर है भारत की Zydus Cadila

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)