आईपीएल 2021 का 44 वा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शाहजहा क्रिकेट स्टेडियम दुबई में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। एम एस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग जहा प्वाइंट्स टेबल में 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 मैचों में 8 जीत दर्ज की है। तों वही केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद 4 अंकों के साथ अंक तालिका के 8वे अंतिम स्थान पर है, हैदराबाद को खेले अब तक 10 मैचों में केवल दो में जीत मिली है। हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है।

आंकड़े क्या कहते हैं?
चेन्नई सुपर किंग्स vs सनराइजर्स हैदराबाद दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल के इतिहास में 15 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 तो वही सनराइजर्स हैदराबाद में 4 बार बाजी मारी है। आई पी एल 2021 के पहले हाफ में 28 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया था। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। कप्तान डेविड वॉर्नर के 57 मनीष पांडे के 61 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर हैदराबाद ने 171 रन बनाए थे। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए ऋतुराज गायकवाड के 75 और फाफ डू प्लेसिस के 56 रनों की पारी के बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेटो से हराया था।

दोनों टीमों की आज के मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है!
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड, फाफ डू प्लेसिस, मोईन अली, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, एम एस धोनी (c&wk), सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चहर, जोश हेजलवुड
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (wk), केन विलियमसन (c), मनीष पांडे, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा।
कब: चेन्नई सुपर किंग्स vs सनराइजर्स हैदराबाद बृहस्पतिवार 30 सितंबर 2021, शाम 7:30 बजे
कहा: शाहजहा क्रिकेट स्टेडियम दुबई।