𝑨𝒊𝒓𝒕𝒆𝒍, 𝑽𝒊 को टक्कर देने के लिए 𝑱𝒊𝒐 का नया 𝒑𝒍𝒂𝒏, सैमसंग के 𝑮𝒂𝒍𝒂𝒙𝒚l 𝑺 21 रूपये वाले फोन पर ₹10000 का कैशबैक?

रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने प्रीपेड प्लांस को महंगा घर दिया था लेकिन अब ग्राहकों को बनाए रखने के लिए नए प्लान लेकर आया है। रिलायंस यानी की जिओ ने कुछ दिन पहले 119 रूपये वाले प्लेन को लांच किया था, अब इसने 1 रुपए वाला पैक लॉन्च किया है। अदर प्लांस में आपको जिओ का 1 रूपये वाला नया प्लान देखेगा। 1 रूपये वाला प्रीपेड प्लान 100 MB डेटा के साथ आता है. इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है, इसको 10 बार रिचार्ज करने पर आपको लगभग 1 जीबी डाटा मिलेगा, यानी आप केवल 10 रुपए में 1 GB का 30 दिनों के लिए फायदा उठा सकते हैं। यह कंपनी के 1 GB वाले 4 G डेटा वाउचर से अफोर्डेबल है. जिओ 15 रूपये में 1 GB डेटा दें रहा है। 100 MB डाटा खत्म होने के बाद स्पीड 64 Kbps हो जाएगी। जिओ का 1 रूपये वाला प्रीपेड प्लान अभी देश भर में सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान है, यह लो इनकम वाले ग्राहकों के लिए काफी बढ़िया प्लान है. जो जरूरत पड़ने पर ज्यादा डाटा नहीं खरीद पाते हैं। 100 एमबी डाटा ग्राहकों को 30 दिनों के लिए दिया जाता है।

𝑨𝒊𝒓𝒕𝒆𝒍, 𝑽𝒊 को टक्कर देने के लिए 𝑱𝒊𝒐 का नया 𝒑𝒍𝒂𝒏, सैमसंग के 𝑮𝒂𝒍𝒂𝒙𝒚l 𝑺 21 रूपये वाले फोन पर ₹10000 का कैशबैक?

ऐसे में अगर किसी ग्राहक को 400 एमबी डाटा की जरूरत है तों वो इस प्लान से 4 बार रिचार्ज कर सकते हैं। इससे उन्हें ज्यादा डाटा लेने वाले पैक की जरूरत नहीं होगी. दूसरी कोई भी टेलीकॉम कंपनी अभी इतना सस्ता प्रीपेड प्लान अपने ग्राहकों को ऑफर नहीं कर रही हैं।

सैमसंग के 𝑮𝒂𝒍𝒂𝒙𝒚l 𝑺 21 रूपये वाले फोन पर ₹10000 का कैशबैक?

𝑨𝒊𝒓𝒕𝒆𝒍, 𝑽𝒊 को टक्कर देने के लिए 𝑱𝒊𝒐 का नया 𝒑𝒍𝒂𝒏, सैमसंग के 𝑮𝒂𝒍𝒂𝒙𝒚l 𝑺 21 रूपये वाले फोन पर ₹10000 का कैशबैक?

दूसरी खबर सैमसंग के फोन से जुड़ी है, सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन पर कैशबैक देने का ऐलान किया है। यह कैशबैक भारत में Galaxy S 21 सीरीज पर दिया जा रहा है. ऐसे में अगर आप सैमसंग के इस प्रीमियर स्मार्ट फोन को खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह काफी बढ़िया मौका है। Galaxy S 21 और Galaxy S 21 + स्मार्टफोन लेने पर ग्राहकों को 10,000 रूपये का कैशबैक दिया जा रहा है, यह ऑफर 22 दिसंबर तक चलेंगा। सैमसंग नें Galaxy S 21 सीरीज को इस जनवरी में लॉन्च किया था, इसकी शुरुआती कीमत 69,999 रूपये रखी गई थी। यह कीमत Galaxy S 21 के 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज के लिए रखी गई थी। अब इस पर डिस्काउंट दिया जा रहा है, Galaxy S 21 पर कम्पनी 10,000 रूपये का कैशबैक दे रही है, इससे यह फोन 54,999 रूपये की कीमत पर उपलब्ध होगा।

𝑨𝒊𝒓𝒕𝒆𝒍, 𝑽𝒊 को टक्कर देने के लिए 𝑱𝒊𝒐 का नया 𝒑𝒍𝒂𝒏, सैमसंग के 𝑮𝒂𝒍𝒂𝒙𝒚l 𝑺 21 रूपये वाले फोन पर ₹10000 का कैशबैक?

इसके अलावा कस्टमर्स को ICIC बैंक के कार्ड्स से लेने पर 5,000 रूपये का कैशबैक या बोनस दिया जा रहा है। इससे यह फोन 44,999 रूपये की कीमत पर उपलब्ध होगा। सैमसंग 10,000 रूपये का कैशबैक Galaxy S 21 + स्मार्ट फोन पर भी दे रहा है, इससे इस फोन की कीमत घटकर 69,999 रूपये हो जाती है। इसके अलावा आईसीआईसी कार्ड्स पर 10,000 रूपये का कैशबैक या 5,000 रूपये का अपग्रेड बोनस दिया जा रहा है।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)