IND vs ZIM: KL Rahul पर भड़के फैंस तो खिलाड़ी ने दी सफाई |

18 अगस्त सें बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। आपको बता दें कि शनिवार रात जिंबाब्वे दौरे क़े लिए भारतीय टीम का एलान किया गया। आपको बता दें इस दौरे क़े लिए टीम इंडिया का कप्तान शिखर धवन कों बनाया गया है। पिछले कई दिनों सें ऐसी खबर सामने आ रही थी कि इस दौरें पर भारत क़े सीनियर खिलाड़ी भी जायेगे। जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाडियों का नाम सामने आ रहा था।

जिंबाब्वे दौरे पर विराट कोहली कों नहीं मिला मौका

लगातार पिछले कई दिनों सें यह चर्चा सामने आ रही थी कि विराट कोहली जिंबाब्वे दौरे पर वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा जरूर होंगे। विराट कोहली कों इंग्लैंड दौरे क़े बाद वेस्टइंडीज सीरीज पर आराम दिया गया था, विराट कोहली कों ना तों वनडे और ना ही टी20I टीम इंडिया में जगह दी गई। अब विराट कोहली का यह आराम और भी ज्यादा लम्बा कर दिया गया है जिसमे कोहली कों जिंबाब्वे दौरे पर भी नहीं भेजा गया है। ऐसी खबरें लगातार सामने आ रही थी कि विराट कोहली, रोहित शर्मा यह तमाम खिलाड़ी जो है जिंबाब्वे दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा होंगे।

क़ेएल राहुल कों नहीं मिली टीम में जगह, खिलाड़ी पर खडे हुए सवाल

सबसे बड़ी हैरानी वाली बात यह रही है कि इस दौरे पर क़ेएल राहुल भी नहीं गए है। क़ेएल राहुल का जिंबाब्वे दौरे ना जाने का फैसला लगातार सोशल मिडिया पर क़ेएल राहुल पर इल्जाम लगाए जा रहें है उनके ऊपर सवाल खडे किए जा रहें है। क्या क़ेएल राहुल फिर सें चोटिल है, क्या क़ेएल राहुल टीम का हिस्सा नहीं बनना चाहते इस तरह क़े कई सवाल क़ेएल राहुल पर उठाये जा रहें है।

जिंबाब्वे दौरे पर नहीं गए क़ेएल राहुल देनी पड़ी सफाई

अब इन्ही सवालो सें परेशान होकर भारतीय उप-कप्तान क़ेएल राहुल नें अपना बयान देतें हुए अपनी सफाई पेश की है। क़ेएल राहुल नें अपने सोशल मिडिया हैंडल पर एक तस्वीर जारी की है जिसमे उन्होंने नें अपना बयान दिया है आइये जानते है कि क्या कहा क़ेएल राहुल नें :- जून में जो मेरी सर्जरी हुई वह सफल थी, उसके बाद मैंने ट्रेनिंग शुरू कर दी थी और उम्मीद थी खिलाफ होनें वाले दौरे सें नेशनल ड्यूटी पर लौट पाउँगा। जैसे ही मै फिट होनें लगा मुझे कोरोना वायरस हों गया इसी वजह से चीजें फिर से पीछे हो गई लेकिन मैं पूरी तरह से रिकवर होने कि कोशिश कर रहा हूं और जल्द से जल्द टीम इंडिया के सिलेक्शन के लिए तैयार रहूंगा।

6 महीने सें टीम सें बाहर चल रहें क़ेएल राहुल की कब होगा टीम में वापसी

केएल राहुल का इस तरह से भावुक ट्वीट आना यह कहीं ना कहीं बताता है कि खिलाड़ी खुद भी टीम इंडिया का हिस्सा होना चाहता था लेकिन मैनेजमेंट ने क़ेएल राहुल का जो आराम है उसे और ज्यादा देने का फैसला किया है। केएल राहुल पिछले कई दिनों से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है आख़री बार क़ेएल राहुल नें भारत क़े लिए फरवरी महीने में वेस्टइंडीज क़े खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी इसके बाद फरवरी महीने में ही टी20I सीरीज जो कि घर में वेस्टइंडीज क़े खिलाफ खेली गई थी उससे पहले ही क़ेएल राहुल चोट क़े चलते टीम इंडिया सें बाहर हों गए। अब तक लगभग 6 महीने बीत चुके है लेकिन क़ेएल राहुल की भारतीय टीम में वापसी नहीं हुई है।

दीपक चाहर कों मिला टीम में मौका

हालांकि वापसी सें याद आया कि इस सीरीज सें भारतीय टीम क़े तेज गेंदबाज दीपक चाहर की टीम इंडिया में वापसी होने जा रही है जो लगभग 6 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी करेंगे। अब देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या क़ेएल राहुल एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा होते हैं या फिर वहां भी कोई नई चोट केएल राहुल और टीम इंडिया के आड़े आ जाती है।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)