बड़ी खबर : कृषि कानूनों को लेकर किसानों ने बीजेपी मंत्री का किया विरोध, बैरिकेडिंग तोड़ा, पुलिस से हुई झड़प।

केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की नाराजगी अब भी कम होती नहीं दिख रही है। किसान पिछले करीब 7 महीने से दिल्ली में धरना दिए हुए। इन किसानों की एक ही मांग है कि यह तीनों कृषि कानूनों को रद्द कर दिया जाए और MSP पर कानून बनाया जाए।

यह भी पढ़े: Political Drama : एक फोन कॉल ने कैसे छीना 12 मंत्रियों का पद? कैबिनेट विस्तार (Modi Cabinet Expansion) से ठीक पहले पर्दे के पीछे चले हंटर की पूरी कहानी।

आज होनी थी BJP नेताओ की मीटिंग

इसी बीच 10 जुलाई को हरियाणा के यमुनानगर में बीजेपी की एक बैठक होनी थी जिसका विरोध किसानों ने किया। इस बैठक में हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को शामिल होना था। लेकिन उनके आने से पहले ही पुलिस और किसानों के बीच में झड़प हो गई।

यह भी पढ़े: विकास के नाम पर महगांई : मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, प्रति लीटर पीछे 2 रुपए का हुआ इजाफा।

खबरों के मुताबिक मूलचंद शर्मा, कंवरपाल गुर्जर, व पार्टी के नेता रतन लाल कटारिया सहित तमाम बीजेपी के नेताओं को इस बैठक में शामिल होना था। इन बीजेपी नेताओं को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

किसानों ने गुस्से में आने के बाद ट्रैक्टर की मदद से बैरिकेड को तोड़ दिया और बहुत से किसान बैरिकेड के ऊपर चढ़कर पुलिस से बहस बाजी करने लगे। मामला को बढ़ता देख भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

यह भी पढ़े: शिक्षा : करीब सौ दिनों बाद खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, जाने आपके राज्य में कब से खुलेगा स्कूल !

अब दोनों पक्ष आमने-सामने टकराव की स्थिति में आ गए हैं जिसको देखकर पुलिस फोर्स को अलर्ट कर दिया गया। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से ट्रैक्टर व किसानों को आगे जाने में रोका। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस और किसानों के बीच धक्का-मुक्की की भी खबरें सामने आई।

किसानों पर होगी कार्यवाही – DSP

बिलासपुर के डीएसपी आशीष चौधरी के मुताबिक जितने भी किसानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग को ट्रैक्टर से धक्का मारा है उनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने हालात को काबू में कर लिया। किसान नेता राकेश टिकैत ने इस हंगामे से पहले ani से बात करते हुए कहा कि भारत सरकार बातचीत करना चाहती है तो हम तैयार हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली जाने का कार्यक्रम 22 तारीख से हमारा शुरू हो जाएगा।

राकेश टिकैत ने कहा हम इस मामले को लेकर हम UN जाएंगे

आपको बता दें संसद का सत्र 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। किसानों ने तैयारी की है कि 22 जुलाई से 200 लोग संसद के पास धरना देने के लिए जाएंगे। राकेश टिकैत ने यह भी कहा इन कृषि कानूनों को लेकर वह संयुक्त राष्ट्र तक जाएंगे। राकेश टिकैत ने का कि हमने सरकार से अपील की थी कि 26 जनवरी को हुई घटना की निष्पक्ष जांच की जाए लेकिन देश की जांच एजेंसियां जांच नहीं कर रही है, तो क्या हम यूएन में जाएं?

यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश जनसंख्या विधेयक 2021: ड्राफ्ट बन कर हुआ तैयार, दो से अधिक बच्चे होने पर इन सुविधाओं से हो जाएंगे वंचित।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)