LIC Scheme: एलआईसी ने ग्राहकों की कर दी बल्ले बल्ले, कम निवेश मे हर महीने मिलेंगे 36 हज़ार

LIC Scheme: इस महंगाई के जमाने में सबकी प्राथमिकता अच्छे पैसे कमाना बन चुकी है इसीलिए अगर आप भी आसानी से मोटी रकम कमाना चाह रहें हैं तो आज हम आपके लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही एक ऐसी ही स्कीम की जानकारी लेकर आएं हैं।

क्या होगी पॉलिसी ?

एलआईसी आए दिन लोगो के लिए नई नई स्कीम लेकर आती रहती है।आज हम आपके लिए लाए हैं एलआईसी द्वारा चलाई जा रही जीवन अक्षय प्लान की जानकारी इसमें आपको थोड़ा सा पैसा निवेश करना होगा जिससे आपको साल भर में 12000 रुपए पेंशन पाने का मौका मिल सकता है।आपको बता दें कि 1 लाख का निवेश करने पर आपको हर साल 12000 रुपए का लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि आप इस स्कीम में जितने चाहे उतने पैसे लगा सकते हैं।

किन लोगो को मिलेगा लाभ ?

इस पॉलिसी के तहत 35 से लेकर 85 वर्ष तक के लोग लाभ ले सकते हैं।दिव्यांगजन भी इससे लाभ ले सकते हैं।आपको बता दें कि इस पॉलिसी के तहत 10 तरीके से पेंशन प्राप्त होगी।

कैसे मिलेगा हर महीने पैसा ?

इस पॉलिसी के तहत आपको हर महीने 36,000 रुपए का फायदा मिलेगा।इसके लिए आपको Annuity payable for life at a uniform का ऑप्शन चुनना होगा।यहां पर निवेशक को एकमुश्त हर महीने पेंशन का लाभ मिलेगा।जैसे कि मान लीजिए कोई व्यक्ति 70,00,000 रुपए के सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है।तो उसे 71,26,000 रुपए के प्रीमियम का एकमुश्त भुगतान करना होगा।

यह भी पढ़ें- Farmers Income Double: किसानों की आमदनी मे सरकार करने जा रही इजाफा, आपको भी हो सकता है 5 लाख तक का फायदा, आज ही जाने स्कीम

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)