𝙽𝙴𝙴𝚃 𝙿𝙶 𝙲𝚘𝚞𝚗𝚜𝚎𝚕𝚕𝚒𝚗𝚐 पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला जारी रहेगा 𝙾𝙱𝙲 ,𝙴𝚆𝚂 आरक्षण काउंसलिंग होगी जल्द?                          

𝙽𝙴𝙴𝚃 𝙿𝙶 𝙲𝚘𝚞𝚗𝚜𝚎𝚕𝚕𝚒𝚗𝚐 पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला जारी रहेगा 𝙾𝙱𝙲 ,𝙴𝚆𝚂 आरक्षण काउंसलिंग होगी जल्द?                          

लंबे इंतजार के बाद नीट से जुड़े आरक्षण वाले मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आ गया है। बता दें कि उच्च न्यायालय में नीट यूजी और पीजी में OBC को 27 परसेंट और EWS को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की वैधता बरकरार रखी है। यानी यह लागू रहेगा साथ ही इससे हो गया है neet-pg की काउंसलिंग का रास्ता साफ वहीं अकैडमी ईयर 2021-2022 दाखिले की दाह आसान हो गई है। आंदोलन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टर्स के लिए भी राहत देने वाली बात है बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस सत्र के लिए जारी आरक्षण को मंजूरी देते हुए कहा कि आगे के सेशन के लिए कोटा सीटो पर आरक्षण के मामले पर कोर्ट मार्च के महीने में सुनवाई करेगा। साथी आपको बता दें कि उस आठ लाख वाली एनुअल इनकम लिमिट क्या होगा इस सत्र में 8 लाख की आई सीमा लागू रहेगी लेकिन साथ में कोर्ट ने यह भी कहा की ई डब्ल्यू एस क्राइटेरिया की वैलिडिटी पर फैसला मार्च मैं होगा। यानी कुल मिलाकर कहें तो इस साल के लिए यह आई सीमा मान्य रहेगी अब सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के फैसले के बाद उम्मीद की जा रही है की मेडिकल काउंसलिंग का कमेटी जल्द ही काउंसलिंग की तारीखों का ऐलान कर सकती है।

𝙽𝙴𝙴𝚃 𝙿𝙶 𝙲𝚘𝚞𝚗𝚜𝚎𝚕𝚕𝚒𝚗𝚐 पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला जारी रहेगा 𝙾𝙱𝙲 ,𝙴𝚆𝚂 आरक्षण काउंसलिंग होगी जल्द?                          

बता दें कि याचिकाओं में डीजी एच एस द्वारा 29 जुलाई किए गए नोटिस चुनौती दी गई थी। इस नोटिस में ओ बी सी के लिए 27% आरक्षण और 10% ईडब्ल्यू एस को लागू किया गया था।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)