Operation Sindoor : मोदी ने कहा चर्चा इतनी करो की दुश्मन दहशत से दहल उठे
विषय सूची
आज संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर उस सवाल ( Operation Sindoor) का जवाब दिया जो इतने महीनों से विपक्ष पूछ रहा था, हर उस निशाने का उत्तर दिया जो विपक्ष साध रहा था, हर उस तंज का पर सीधा वार किया जो विपक्ष इतने दिनों से मार रहा था। मोदी ने कहा कि अब आतंकवादियों को हर हमले का सीधा जवाब मिलेगा, अब ये देश का न्यू नॉर्मल है।
साथ ही मोदी ने कांग्रेस को घेरते हुए हर उस सवाल का, तंज का ऐसा जवाब दिया की कांग्रेस की बोलती बंद हो गई।

पहलगाम में कब हुआ था हमला ( Operation Sindoor)
•22अप्रैल को धर्म पूछकर आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों को जिस क्रूरता से मारा उसने हर सीमा पार कर दी।
• भारत को हिंसा की आग में झोंकने का ये प्रयास भारत में दंगे फैलाने की साजिश थी। मैं आज देशवासियों का धन्यवाद करता हूं कि देश ने एकता के साथ उस साजिश को नाकाम कर दिया।
• 22 अप्रैल को मैं विदेश में था, मैं तुरंत लौटकर आया और आने के तुरंत बाद मैंने बैठक बुलाई और उसमें साफ-साफ निर्देश दिए कि आतंकवाद को करारा जवाब देना होगा और ये हमारा राष्ट्रीय संकल्प है।
• मैंने जो कहा था वो किया, हमारा संकल्प है कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंग और सार्वजनिक रूप से कहा था कि सजा उनके आकाओं को भी होगी, कलप्ना से भी बड़ी सज़ा होगी।
• हमें अपनी सेना पर पूरा भरोसा है इसलिए हमने सेना को खुली छूट दी और हमें गर्व है कि आतंकियों को वो सज़ा मिली कि आज भी उनके आकाओं की नींद आज भी उड़ी हुई है।
• 6 और 7 मई की रात जैसा तय किया था वैसा किया और पाकिस्तान कुछ नहीं कर पाया, 22 मिनट में 22 अप्रैल का बदला हमारी सेना ने ले लिया। अब उनको पता है कि अब भारत आएगा और मार कर जाएगा। ये न्यू नॉर्मल भारत ने सेट कर दिया है।
Operation Sindoor को लेकर विपक्ष पर मोदी का करारा वार
• मोदी ने कहा की दुनियाभर से भारत को समर्थन मिला, लेकिन ये बहुत दुर्भाग्य की बात है कि हमारी सेना को कांग्रेस का साथ नहीं मिला।
• 22 अप्रैल के हमले के बाद 3-4 दिन में ही उछल रहे थे, कह रहे थे कहां गया 56 इंच का सीना, अब तो मोदी डर गया, मोदी फेल हो गया उनको लग रहा था कि बादी मार ली।
• पहलगाम के हमले में मारे गए निर्दोष लोगों में भी अपनी राजनीति ढूंढ रहे थे, उनकी बयानबाजी छिछोरापन देश की सेना का मनोबल गिरा रहा था।
• मोदी ने कहा कि 10 मई को ऑपरेशन सिंदूर को रोका गया तो गलत प्रोपोगैंडा फालाया गया वो भी सीमा पार के ही बोल थे। कुछ लोग सेना द्वारा दिए गए तथ्यों पर भरोसा न करके पाकिस्तान के झूठे प्रचार को आगे बढ़ा रहे थे।
Operation Sindoor के ज़रिए आतंकियों के एपिसेंटर पर वार
• ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमारा लक्ष्य तय था की आतंकी ठिकानों के एपिसेंटर पर वार करना है, उसी योजना के तहत उनकी नाभि पर हमला किया।
• जहां पहलगाम के आतंकियों का रिक्रूटमेंट हुआ, ट्रेनिंग मिलती थी, उस जगह को ढूंढा और ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों की नाभि पर प्रहार किया। इस बार भी हमारी सेना ने 100 % लक्ष्य हासिल करके देश के सामर्थ्य का परिचय दिया।
• देश भूलता नहीं देश को याद है, 6 मई को ऑपरेशन सिंदूर हुआ, 7 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई और हमने स्पष्ट कर दिया कि आतंकियों के अड्डे और उनके आकाओं को हम नष्ट करना चाहते हैं। हमने स्पष्ट कर दिया कि हमने जो तय किया वो कर के दिखाया।
पाकिस्तान के गुहार लगाने पर हुआ सीज़फायर –
• आपने देखा होगा कि वहां से लोगों के बयान कैसे थे कि अरे मैं तो स्विमिंग पूल में नहा रहा था, मैं तो दफ्तर जाने की तैयारी में था। मैं तो सोच भी नहीं पाया और भारत ने हमला कर दिया।
Operation Sindoor रोकने के लिए पाक के DGMO ने लगाई थी गुहार
• DGMO न गुहार लगाई बस करो बहुत हो गया, अब और ज्यादा मार झेलने की ताकत नहीं है। भारत ने पहले ही कह दिया था कि हमने हमारा लक्ष्य पूरा कर दिया और ज्यादा करोगे तो नतीजे भुगतने तैयार रहना।
• मैं आज दोबारा कह रहा हूं कि हमने पहले दिन ही कहा था हमारा एक्शन नॉन एक्सेलेटरी है। दुनिया के किसी भी नेता ने भारत से पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन रोकने को नहीं कहा।
• मोदी ने कहा – मैं डंके की चोट पर दोबारा दोहराता हूं भारत की सेना ने पाकिस्तान की सेना को चंद मिनटों में बता दिया कि हमारा ये लक्ष्य था हमने पूरा कर दिया, ताकि उनको ये पता चले कि हमारे दिल दिमाग में क्या चलता है।
• 9 मई की रात को हमारी मिसाइलों ने पाकिस्तान के हर कोने में प्रचंड प्रहार किया, जिसकी उसने कभी कल्पना नहीं की थी, हमारी मिसाइलों और सेना ने पाकिस्तान को घुटनों पर आने मजबूर कर दिया।
विपक्ष पूछ रहा था – पहलगाम के आतंकियों का क्या हुआ
• पहलगाम के हमलावरों को 28 जुलाई के दिन हमारी सेना ने ऑपरेशन महादेव करके अपने अंजाम तक पहुंचाया। मैं हैरान हूं, यहां ठहाके लगाकर पूछा जा रहा है कि ये कल ही क्यों हुआ।
• क्या ऑपरेशन के लिए सोमवार ही ढूंढा गया। क्या हो गया है इन लोगों को। पिछले कई हफ्तों से पूछ रहे थे पहलगाम के आतंकियों का क्या हुआ और हुआ तो कल ही क्यों हुआ। क्या हाल हो गया है इनका।
पीएम मोदी ने कहा- यही जवाब था और जज्बा था, आज पाकिस्तान भी जान गया है कि भारत का हर जवाब पहले से तगड़ा होता है। उसे ये भी पता है कि भविष्य में नौबत आई तो भारत कुछ भी कर सकता है और गोली का जवाब गोले से देने की हिम्मत भी रखता है।