PM Narendra Modi Income : पीएम मोदी की संपत्ति 1 साल में इतनी बढ़ गई |

देश के प्रधानमंत्री देश ही नहीं दुनिया के भी चर्चित हस्ती हैं। उनकी और उनसे जुड़ी हर गतिविधि देश दुनिया की सुर्खियां बन जाती है। वह एक बार फिर से चर्चाओं में है लेकिन अबकी बार चर्चा प्रधानमंत्री मोदी की आय से जुड़ी है। 1 साल के भीतर पीएम मोदी की संपत्ति में कितनी बढ़ोतरी हुई है इस पर चर्चा गर्म है। इसे लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक जानकारी साझा की गई है जिसमें यह बताया गया है कि पीएम मोदी की संपत्ति में 1 साल के भीतर 26 लाख रुपए की बढ़ोतरी हुई है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ वक्त पहले अपनी संपत्ति का एक हिस्सा दान भी किया था। गुजरात के गांधीनगर में उन्होंने अपने हिस्से की एक जमीन को दान भी किया था। प्रधानमंत्री की मोदी की संपत्तियों को लेकर पीएमओ की ओर से जो जानकारियां वेबसाइट पर डाली गई है।


पीएम मोदी के पास कितनी चल-अचल संपत्ति ?

उनके मुताबिक पीएम मोदी के पास किसी तरह की कोई अचल संपत्ति नहीं है, हालांकि उनकी चल संपत्तियों में इजाफा हुआ है। पीएम मोदी की चल संपत्ति पिछले साल के मुकाबले 26 लाख 13 हजार बढ़ी है 31 मार्च 2022 की ताजा अपडेट के मुताबिक पीएम मोदी के पास 2 करोड़ 23 लाख 82 हजार 504 रुपए की कुल संपत्ति है। पीएम के पास कुछ आभूषण भी हैं इन आभूषणों में उनकी चार सोने की अंगूठियां भी शामिल हैं। पीएम की अंगूठियों का मूल्य 1 लाख 73 हजार रुपए बताया गया है, प्रधानमंत्री मोदी के पास अपना खुद का कोई निजी वाहन भी नहीं है।

PM मोदी के पास कितनी लैंड-प्रॉपर्टीज ?

अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लैंड-प्रॉपर्टीज की बात करें जब वों गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे तो उस समय उन्होंने साझेदारी में एक आवासीय जमीन खरीदी थी इस जमीन में तीन हिस्सेदार थे। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने इस जमीन में अपने हिस्से को दान कर दिया ऐसे में अब वह इस पर मालिकाना हक नहीं रखते। पीएम मोदी के पास मौजूद कैश की और उनकी शेविंग्स की बात करें तो 31 मार्च और 2022 की ताजा अपडेट्स के मुताबिक उनके पास कैश के रूप में 35 हजार 250 रुपए थे। जबकि 1 लाख 89 हजार 305 रुपए की एलआईसी पॉलिसी और पोस्ट ऑफिस में 9 लाख 5 हजार 105 रुपए की एनएससी के तौर पर इन्वेस्टमेंट भी है। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने म्यूचुअल फंड, शेयर, बॉन्ड आदि में कोई निवेश नहीं किया हुआ है। आपको बता दें कि नियमों के तहत प्रधानमंत्री मोदी समेत कैबिनेट के सभी सदस्यों को अपनी संपत्ति घोषित करनी होती है। 31 मार्च 2022 को जारी सूचना में पीएम समेत उनकी कैबिनेट के सभी सदस्यों ने अपनी तक संपत्तियों का ताजा ब्यौरा पेश किया था।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)