आज देश कें कई हिस्सों सें हिंसा की खबरें सामने आई नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी कों लेकर उत्तर प्रदेश में बवाल और पथराव की घटनाएं देखने को मिली। राज्य के कई शहरों में हुई इन घटनाओं पर उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने शक्ति से निपटने का निर्देश दिया। तों वही अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा है कि कुछ लोग आज जुमे की नमाज के बाद इकट्ठा हुए उनको समझा कर हटाया गया कई शहरों में समझा-बुझाकर शांति भी कायम की गई। प्रयागराज में कुछ लोगों ने अशांति फैलाने की कोशिश की थी, बता दें कल यानी शुक्रवार को दोपहर बाद से ही देश के कई हिस्सों से प्रदर्शन की खबरें सामने आई है। यह प्रदर्शन नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर किया गया था, इन प्रदर्शनों के दौरान कई जगहों पर हिंसा पथराव और आगजनी की घटनाएं भी देखने को मिली है।
