शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, पढ़ें क्या है पूरा मामला।

राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार।

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को बिते सोमवार (19 july)  रात्रि में मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। बिजनेसमैन और बॉलीवुड की अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने सेशन कोर्ट में शुक्रवार 11 जून को एंटीसिपेटरी बेल एप्लीकेशन दायर किया था । ANI से बात चीत  करते हुए मुंबई पुलिस कमिश्नर ने बताया की ,क्राइम ब्रांच ने व्यवसायी राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिए प्रकाशित करने के मामले में गिरफ्तार किया है। वह मुख्य साजिशकर्ता प्रतीत होता है। इस संबंध में हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं।

Image source : twitter
इमेज सोर्स :twitter

यह भी पढ़े: Monkey B Virus : कोरोना महामारी के बीच चीन से आई एक नई मुसीबत, घातक Monkey B Virus (BV) की हुई एंट्री।

जाने क्या है पूरा मामला ।

महाराष्ट्र साइबर सेल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की जांच कर रही है , जिनमें वेब सीरीज में अश्लीलता दिखाने का काम किया जा रहा है। पिछले साल महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने आईपीसी की धारा 292 ,इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की धारा 67 ,67A और इंडिसेंट के अंतर्गत मामला दर्ज किया था । इस मामले में पिछले साल महाराष्ट्र से कई लोगों को गिरफ्तार किया और इस मामले में राज कुंद्रा के भी लिंक जुड़े होने की खबर सामने आई थी। मॉडल शर्लिन चोपड़ा का भी इस मामले में पिछले साल बयान दर्ज किया गया था। खबरों के अनुसार पिछले साल बिजनेसमैन राज कुंद्रा को भी समन भेजा गया था। राज कुंद्रा ने इन सभी आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि इस मामले में उनका कुछ भी लेना देना नहीं है। राज कुंद्रा ने अपने ऊपर लगे बयानों पर सफाई देते हुए कहा कि जिस कंपनी पर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगा है उस कंपनी को पहले ही छोड़ चुके हैं। राज कुंद्रा ने कंपनी को छोड़ने से जुड़े कुछ दस्तावेज पुलिस को दिए थे ।

यह भी पढ़े: AIMIM : असदुद्दीन ओवैसी का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, DP पर लगाया ELON MUSK की तस्वीर।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)