Oh My God! Actress Raveena Tandon Caught Over Aged Mens At Agniveer Protest

अग्नीपथ योजना का विरोध करने के नाम पर हिंसा करने वालों की रवीना टंडन ने पोल खोल कर रख दी है। इस बात पर यकीन करना भी मुश्किल है कि जो काम बड़े-बड़े नेता पत्रकार और पुलिस नहीं कर पाए वों मुखौटा रवीना टंडन ने नोच कर रख दिया। दरअसल इस वक्त पूरे देश में अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है युवाओं के इस प्रदर्शन में कई ऐसे तत्व घुस आए हैं. जों इनकी आड़ में अपने मंसूबे कामयाब करने में तुले हैं। वों लूटपाट कर रहे हैं ट्रेनों में आग लगा रहे हैं बैंक लूट रहे हैं दुकानें तोड़ रहे हैं जनता पर जानलेवा हमले कर रहे हैं। लेकिन यें लोग कौन हैं? इनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है लेकिन इस बीच रवीना टंडन नें एक बात कही है लोगों का दिमाग ठनक गया है।

अग्नीपथ योजना का विरोध कर रहे हैं लोगों को रवीना टंडन ने लताड़ा !

दरअसल रवीना ने एक वीडियो ट्वीट किया हैं. इसमें अधेड़ उम्र के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। आगे बैठे और पीछे खड़े लोगों को आप गौर से देखें इनमें से सब हैं. जिनकी उम्र आर्मी क्या किसी भी सरकारी नौकरी के लिए निकल चुकी है। यें खुद को युवा बता कर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। रवीना ने इनका वीडियो ट्वीट करते हुए इस पर लिखा हैं, 23 साल के अभ्यर्थी प्रदर्शन करते हुए रवीना किस बात को देखकर लोगों का दिमाग ठनक गया लेकिन कई लोग ऐसे भी थे जिनके दिमाग की बत्ती नहीं चली और उन्होंने रवीना कों हीं लताड़ ना शुरू कर दिया है। रवीना को जवाब देते हुए एक शख्स में लिखा और यें देखो 23 साल की महिला अग्नीपथ का समर्थन कर रही हैं। इस पर रवीना ले मुंह तोड़ जवाब देते हुए लिखा आगजनी का समर्थन करने वाले 60 साला दरअसल अग्निवीर योजना के तहत 23 साल तक के युवाओं की भर्ती होगी। इसकी ट्रेनिंग के बाद इन्हें 4 साल तक नौकरी पर रखा जाएगा इस लेकिन इस वीडियो में जो लोग इस योजना का विरोध कर रहे हैं इनमें से ज्यादातर लोग 23 साल से ऊपर के लग रहे हैं।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)