बॉलीवुड के इतिहास में अब वों होने जा रहा है जिसकी कल्पना आज तक किसी ने नहीं की होगी। पहली बार कोई स्टार किड फिल्मों में ना जाकर भारतीय सेना में जाने की तैयारी कर रहा है। भोजपुरी और बॉलीवुड फिल्मों के एक्टर रवि किशन की बेटी ने भारतीय सेना में जाने के लिए अपनी कमर कस ली है. वों रियल लाइफ नहीं बल्कि रियल लाइफ हीरो बनने की तैयारी में जुट गई है। उसका बस एक ही सपना है अपने देश पर मर मिटना। एक्टर और बीजेपी नेता रवि किशन ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उनकी बेटी नें खुद ही मन बना लिया है कि अब वों सेना में जाएगी।
सेना में भर्ती होंगी रवि किशन की बेटी !
दरअसल हाल ही में सरकार ने ऐलान किया है कि देश के युवाओं को 4 साल के लिए सशस्त्र सेनाओं में भर्ती किया जाएगा। अब रवि किशन ने बताया है कि उनकी बेटी इशिता भी अग्नीपथ योजना का हिस्सा बनकर सेना में भर्ती होना चाहती है। रवि किशन की बेटी NCC कैडेट रही हैं और वों शुरू सें ही सेना में जाने का सपना देखती है. रवि किशन ने बताया कि वों बेटी के इस फैसले पर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं। अब तक बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे सिर्फ फिल्मों में आया करते थे लेकिन रवि किशन की बेटी अब इस परंपरा को तोड़कर सेना में भर्ती होने जा रही है। बॉलीवुड के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी स्टार किड ने सेना ज्वाइन की हो रवि किशन की बेटी के फैसले पर लोग बहुत खुश हैं।