रिलायंस जिओ धमाकेदार ऑफर्स लॉन्च करके बाकी टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर दे रही है। एक के बाद एक ऐसे प्लांस जिससे यूजर्स जिओ की ओर और ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। हालांकि रिलायंस की बात करें तो सस्ते प्लान ऑफर करने में रिलायंस जिओ सबसे आगे है। इसी वजह से दूसरी कंपनियों की कहीं ना कहीं मुश्किल बढ़ गई है। अब बात करते हैं ऐसे प्लेन की जो आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।
हवाई यात्रा के दौरान भी इंटरनेट , काल और SMS की सुविद्याओ का इस्तेमाल कर सकेंगे ।
अक्सर देखा जाता है कि फ्लाइट में बैठने के बाद हमारे फोन के नेटवर्क चले जाते हैं। और सर्विसेस रुक जाते हैं, लेकिन आज हम आपको जिओ के ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे आप फ्लाइट में बैठ कर फोन कॉल इंटरनेट साथ ही साथ s.m.s. का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्लांस फ्री इंटरनेशनल रोमिंग के साथ आते हैं। सबसे पहले बताते हैं की क्या है , इसकी खासियत । 22 इंटरनेशनल एयरलाइंस में In-Flight Connectivity Plan हवाई जहाज मिलेगा। हवाई जहाज में इंटरनेट , कॉल और SMS की सुविधा भी होगी ,लेकिन यह ध्यान में रखे की , यह सर्विस कुछ ही एयरलाइंस में उपलब्ध है।
जानिए कितनी है In-Flight Connectivity प्लान की कीमत ।
अब सवाल आखिर इन प्लांस की कीमत क्या होगी? और उस कीमत में क्या क्या मिलेगा। इसकी शुरुआत होती है ₹499 In-Flight Connectivity Plan से , जो एक दिन की वैलिडिटी क साथ आता है और इसमें 250 MB का डाटा मिलता है। कॉलिंग के लिए 100 मिनट्स मिलते हैं। और 100 SMS करने की सुविधा है। इनकमिंग कॉल की सुविधा नहीं है। यानी कि आप फ़ोन कॉल कर तो सकते है। लेकिन आपके फ़ोन पर कोई कॉल नहीं आएगा । दूसरा प्लान है ₹699 का इसमें भी 1 दिन की वैलिडिटी है ,लेकिन 500 MB का डाटा ऑफर हो रहा है। कॉलिंग के लिए कंपनी 100 मिनट दे रही है। साथी साथ सो SMS की सुविधा भी दे रही है।इसमें भी इनकमिंग कॉल की सुविधा नहीं मिलेगी। इसके बाद आता है दूसरा प्लान जो है ₹999 इसमें भी 1 दिन की वैलिडिटी है। 1GB का डाटा मिलेगा कॉलिंग के लिए 100 मिनट है। 100 SMS आप कर सकते हैं। और इनकमिंग कॉल की सुविधा इसमें भी नहीं है। इन तीनों प्लान में आपको इनकमिंग कॉल की सुविधा नहीं मिलेगी। आउटगोइंग कॉल आप आराम से कर सकते हैं, बिना किसी दिक्कत के।