सहारा समूह में जमा पैसा कैसे निकाले।

sahara-samuh-me-jama-paisa-kaise-nikale

सहारा समूह में जमा पैसा कैसे निकालने के लिए 18 जुलाई 2023 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पोर्टल Central Registrar of Cooperative  Societies (CRCS) Sahara Refund Portal लांच कर दिया हैं I

किसका पैसा मिलेगा—

जिस भी निवेशकों का 10000 रुपये तक का निवेश सहारा में हैं उन्हीं निवेशकों का रकम अभी वापस मिलेगा जिसमें 1 करोड़ 7 लाख निवेशक ही आवेदन कर सकते हैं l

29 मार्च को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि सहारा सहकारी समितियों में निवेश किए गए जमाकर्ताओं को 5,000 करोड़ रुपये  सहारा-सेबी रिफंड खाते से सीआरसीएस में स्थानांतरित किए जाने चाहिए l यही 5000 करोड़ निवेशकों को वापस मिलेगा l

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज —

निवेशकों को कुछ दस्तावेज जरूरी हैं जिससे की निवेशक आवेदन कर सकते हैं जो कि निम्न हैं —

  1. आधार कार्ड जो की मोबाइल नंबर से लिंक हो l
  2. किसी भी बैंक में खाता धारक हो l
  3. Deposit Certificates या पासबुक
  4. Membership number
  5. डिपॉजिट अकाउंट नंबर
  6. पासपोर्ट साइट फोटो
  7. पैन कार्ड (यदि आपका जमा राशि 50000 रू से अधिक हो)

आवेदन कहाँ करे —

आवेदन करने के लिए htps://Cooperation.gov.in/ इस वेबसाइट पर निवेशकों को आवेदन करना होगा जो CRCS का पोर्टल हैं I आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम इस वेबसाइट पर जाकर आपको पंजीकरण करना होगा l

इसे भी पढ़े :- गाँव में कम इन्वेस्टमेंट के बिजनेस शुरू करे और कमाए लाखो रुपए

June 10, 

फार्म भरने का क्या होगा तरीका

डिर्पोजिटल रजिस्ट्रेशन तथा डिर्पोजिटल लॉगिन दो स्टेप में भरा जाएगा फार्म l

डिर्पोजिटल रजिस्ट्रेशन

वेबसाइट को अपने लेपटॉप या मोबाइल में खोलने के बाद सर्वप्रथम डिर्पोजिटल रजिस्ट्रेशन पर जाकर मेंबरशिप नंबर , आधारकार्ड  , आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर अपलोड करके मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालना होगा जिससे आपका यह प्रोसेस कम्प्लीट हो जाएगा I

इसके बाद होम स्क्रीन जाकर डिर्पोजिटल लॉगिन को खोलना होगा I आधार कार्ड , आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर तथा मोबाइल नंबर पर आए OTP डालने के बाद Consent Form स्क्रीन पर आ जाएगा इसको पढ़ने के बाद I Agree करना होगा पुनः आधार कार्ड नंबर डालकर स्क्रीन पर अपना पर्सनल डिटेल्स देखकर अपना email id डालकर Next करना होगा I

इसके बाद Add Claim में जाकर अपना claim डालना होगा तथा Prefilled Claim Request जनरेट करेंगे और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड कर देंगे l

इसके बाद अपना Claim Request Number मिलेगा जिसे रखना होगा I

किस इनवेस्टर को मिलेगा पैसा —

ऐसे Invester जो सहारा में निम्न 4 Societies में Invest किये थे-

  1. सहारा क्रेडिट कार्पोरेशन सोसाइटी लिमिटेड, लखनऊ
  2. सहारा यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, भोपाल
  3. हमारा इंडिया क्रेडिट कार्पोरेशन सोसाइटी लिमिटेड, कोलकाता
  4. स्टार मल्टीपर्पज कार्पोरेशन सोसाइटी लिमिटेड,  हैदराबाद

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)