नूपुर शर्मा के बयान को लेकर शुक्रवार के दिन पूरे देश भर में विरोध प्रदर्शन हुए। इस दौरान हिंसक घटनाएं हुई उत्तर प्रदेश पुलिस इन घटनाओं को लेकर आरोपी की पहचान और धड़ पकड़ में जुटी हुई है। सहारनपुर में भड़कें हिंसा के मामले में पुलिस का एक्शन जा रही है. पुलिस ने अब तक 54 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है। सहारनपुर के SSP आकाश तोमर ने कहा है कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। सभी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून भी लगाया जाएगा, एसएसपी आकाश तोमर के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज और वीडियो क्लिप्स के आधार पर भी प्रदर्शनकारियों की पहचान की जा रही है। पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ NSA और गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाएगी।
प्रयागराज में पुलिस ने मास्टरमाइंड जावेद को किया गिरफ्तार !
प्रयागराज में भी हिंसा के मामले में पुलिस ने जावेद अहमद को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जावेद अहमद कों हिंसा का मास्टरमाइंड बताया है। प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों में पुलिस प्रशासन पर पत्थरबाजी के लिए नाबालिक बच्चों को आगे किया।