देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक यानी कि SBI नें अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है? SBI नें अपने लोन की ब्याज दरो को बढ़ा दिया है। इसके चलते बैंक के लगभग सभी लोन महंगे हो गए हैं, SBI से 15 अप्रैल से MCLR पर होम लोन, कार लोन और अन्य लोन लेना महंगा हो गया है। इसकी वजह यें है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) नें मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट पर लिए जाने वाले सभी अवधि के लोन पर ब्याज दर में 0.10 फीसदी का इजाफा कर दिया है। बैंक की वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहां गया है कि बढ़ी हुई दरें 15 अप्रैल 2022 से लागू कर दी गई हैं। आइए जानते हैं कहां कितना बड़ा है रेट? SBI नें ग्राहकों के लिए ओवरनाइट से लेकर 3 महीने तक वाले मार्जिनल कॉस्ट लैंडिंग रेट क़े लिए 6.65 फीसदी से बढ़कर 6.75 फीसदी कर दिया है। वही 6 महीने के लिए इसे 6.95 फीसदी से बढ़कर 7.05 फीसदी कर दिया है।
महंगा हुआ लोन जाने कितनी बढ़ेगी EMI?
इसके अलावा एक साल वाले MCLR कों 7.10 फीसदी कर दिया गया है, तो वही दो साल क़े लिए MCLR कों बढ़कर 7.30 फीसदी किया गया है। इसी तरह से 3 साल क़े लिए MCLR कों बढ़कर 7.40 फीसदी किया गया है, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अब नए लोन तो महंगे देगा ही इसके साथ ही पुराने लोन की क़ीमत की ब्याज दरे भी बढ़ा दी जायेगी।इसके चलते अगर ग्राहक अपने वर्तमान लोन की किस्त नहीं बढ़ाएगा, तो उसे अपना पूरा करने क़े ज्यादा समय तक किस्त चुकानी होगी। वही ग्राहक के पास अपने लोन की किस्त बढ़ाने का भी रास्ता है, वही आपको बता दें इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अपनी सभी अवधि क़े कर्ज़ों के लिए MCLR में 5 बीपीएस की बढ़ोतरी की थी। इस प्रकार 1 साल की बेंचमार्क MCLR अब 7.25 फीसदी हों गई है।