Shatrughan Sinha Says Shah Rukh Khan Didn’t Even Thank Him For Supporting His Son Aryan Khan

हमेशा शाहरुख खान का गुणगान करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा और शाहरुख खान पर ही भड़क गए हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि मैंने ड्रग्स केस में शाहरुख के बेटे आर्यन खान का समर्थन किया लेकिन उसका धन्यवाद करने के लिए शाहरुख ने एक फोन कॉल करना तब जरूरी नहीं समझा। शत्रुघ्न सिन्हा इस पूरी बातचीत के दौरान काफी भड़के हुए नजर आए आर्यन खान की गिरफ्तारी के समय शत्रुघ्न सिन्हा ने सबसे पहले इसके खिलाफ आवाज उठाई थी। आर्यन को NCB ने गिरफ्तार किया था तब शत्रुघ्न सिन्हा ने इसका खुलकर विरोध किया था और उन्होंने कहा था NCB बेवजह बिना सबूतों के आधार पर आर्यन को परेशान कर रही है लेकिन पिछले दिनों को इस केस में क्लीन चिट मिल गई और उनसे सभी आरोप हटा लिए गए।

शाहरुख खान पर भड़कें शत्रुघ्न सिन्हा

अब इसी को लेकर सिन्हा ने शाहरुख को कड़ी फटकार लगाई है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा एक पैरेंट के तौर पर मैंने शाहरुख खान का दर्द समझा यदि उनका बेटा दोषी भी होता तब भी उसे रिहैब में भेजे जाने के बजाय लॉकअप पर बंद कर दिया। मैंने तब वही कहा जोजायज था लेकिन मुझे शाहरुख खान ने एक थैंक यू का कार्ड तक नहीं भेजा। जबकि मैं आर्यन को जेल भेजे जाने के खिलाफ मुंबई में आवाज उठाने वालों में सबसे आगे था। मेरी एक आदत है जो जैसा है उसे वैसा बताने की मैं हमेशा सच के साथ खड़ा रहता हूं। तब भी मैंने वही किया था मुझे लगा कि वह अन्याय हो रहा है और इसलिए मैंने अपनी आवाज उठाई। जहां तक शाहरुख खान का सवाल है तो उन्होंने मुझे ना थैंक यू कहा और ना ही कोई थैंक यू का कार्ड भिजवाया। इंटरव्यू में आगे सिन्हा से पूछा गया कि क्या उन्होंने अपनी तरफ से शाहरुख से बात करने की कोशिश की इस पर उन्होंने जवाब दिया नहीं बिल्कुल नहीं मैं क्यों करूं मुझे उनसे काम भी नहीं चाहिए। मुझे उनसे संपर्क करने की क्या जरूरत है फिलहाल शत्रुघ्न कितनी बार किंग खान पर काफी कड़े नजर आ रहे हैं अब देखते हैं कि सिन्हा के सामने पर शाहरुख क्या जवाब देते।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)