Shakti Kapoor’s Son Siddhanth Kapoor Claims His Friends Gave Him Drinks Laced With Drags

ड्रग्स के नशे में गिरफ्तार किए गए शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर ने एक बयान देकर सबको चौंका दिया है? पुलिस की पूछताछ में सिद्धांत ने कहा है कि उन्होंने ड्रग्स खुद नहीं ली थी बल्कि उनके ड्रिंक्स में किसी ने चुपके से ड्रग्स मिलाकर उन्हें ने पिला दिया था। शक्ति कपूर के बेटे को पुलिस ने बेंगलूर के एक होटल में रेव पार्टी करते हुए पकड़ा पुलिस ने जब मेडिकल कराया तों उसमें सिद्धांत की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिससे पता चला कि उन्होंने ड्रग्स का सेवन किया है। इसके बाद पुलिस ने शक्ति कपूर के बेटे को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि एक दिन बाद पुलिस नें सिद्धांत को जमानत दे दी, लेकिन उनके सामने पूछताछ के दौरान हर समय मौजूद रहने की शर्त भी रख दी। कोईमोई डॉट कॉम के मुताबिक मंगलवार को पुलिस ने जब से सिद्धांत से पूछा कि उनके पास ड्रग्स कहां से आया तो सिद्धांत ने पुलिस को बताया कि किसी ने उन्हें शराब और सिगरेट में ड्रग्स मिलाकर पिला दिया और उन्हें पता भी नहीं चला।

बेंगलुरु पुलिस को लेकर सिद्धांत कपूर का बड़ा बयान !

इसके बाद बाहर निकलते ही सिद्धांत मीडिया से कहा कि बेंगलुरु पुलिस बहुत अच्छा काम कर रही है। पुलिस नें उस रात होटल से सात नशे की गोलियां और गांजे का एक पैकेट बरामद किया था सिद्धांत कि वों एक डीजे हैं और पार्टी में वों डीजे बजाने ही गए थे। उस पार्टी का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें सिद्धांत डीजे बजा रहे थे और बाकी सारे नशे में नाच रहे थे। इधर शक्ति कपूर और उनके पूरे परिवार नें सिद्धांत को लेकर चुप्पी साध ली है। सिद्धांत ड्रग्स के मामले में पहली बार नहीं पकड़े गए टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2008 में भी सिद्धार्थ को रेव पार्टी से पुलिस ने पकड़ा था। तब उनके साथ 270 लोग और भी थे जिनका पुलिस ने टेस्ट भी कराया था। फिलहाल इस हाईप्रोफाइल ड्रग्स केस पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है आप देखते हैं किस सिद्धांत के इस बयान के बाद पुलिस क्या एक्शन लेती है।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)