अभिनेता Sushant Singh Rajput की याद में उनके परिवार वालो और उनके फैंस ने उनका 36 वां जन्मदिन मनाया ।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का आज 36 वां जन्मदिन है। वह आज भले ही सुशांत सिंह राजपूत दुनिया में नहीं है, लेकिन उनका परिवार और फैंस इस खास दिन को बहुत प्यार से मना रहें है, आज के दिन वह अपने सुपर स्टार को याद कर रहें है। बतादें 21 जनवरी 1986 को बिहार के पटना में जन्मे सुशांत सिंह राजपूत  नें बेहद ही कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना ली थी।

Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput

सुशांत  सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) एक मल्टी टैलेंटेड स्टार थे, जिन्होंने लाइफ को लेकर कई सपने देखे थे इनमे से कुछ सपने पुरे हुए तो कुछ हमेशा के लिए अधूरे रह गए एक्टर बनने से पहले सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे लेकिन वहा उनका मन नहीं लगा। तो उन्होंने नें बीच में कॉलेज छोड़ दिया सुशांत सिंह राजपूत  बिहार के साधारण परिवार से थे लेकिन उनके सपने काफ़ी बड़े थे। इसीलिए वो अभीनय की दुनिया में नाम कमाने के लिए निकल पड़े हालांकि उनका यह सफर इतना आसान भी नहीं था।

कैसा था Sushant Singh Rajput का फ़िल्मी करियर ।

आइए नजर डालते हैं की कैसा था,सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का  बॉलीवुड  सफर । दिल्ली में रहते हुए सुशांत सिंह राजपूत  नें बॉलीवुड कोरियोग्राफर श्यामक दावर (Shiamak Davar) की डांस क्लासेस जॉइन कर ली वह एक अच्छे डांसर बने। इसलिए वह इसके बाद कई इवेंट में बतौर बैकग्राउंड डांस काम करने लगे ।

पवित्र रिश्ता के “मानव ” के रूप में मिली पहचान।

Sushant Singh Rajput

 इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को एकता कपूर ( Ekta Kapoor) के एक सीरियल में काम करने का मौका मिला। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को पहचान टीवी शो पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta) से मानव के किरदार से मिली थी। इस सीरियल में काम करने के बाद सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) घर घर में मशहूर हो गए थे, इसी की बदौलत उन्होंने बॉलीवुड में प्रवेश किया।

2013 में बॉलीवुड में डेब्यू (Debut) किया ।

Sushant Singh Rajput

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म काई पो चे (Kai Po Che) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद शुद्ध देसी रोमांस(Shuddh Desi Romance) , पीके (PK), केदार नाथ (Kedarnath), एम एस धोनी (M.S. Dhoni: The Untold Story), छिछोरे (Chhichhore) जैसी कई फिल्मों में वह नजर आये। सुशांत सिंह राजपूत  की मौत के बाद 2020 में  उनकी आखिरी  फिल्म दिल बेचारा(Dil Bechara) भी रिलीज हुई थी इस फिल्म को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था। वह इतने अच्छे अभिनेता थे उतने ही अच्छे इंसान भी थे। अपने हुनर से सुशांत सिंह राजपूत  करोड़ों लोगों को अपना बना लिया था साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत  ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।

14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत  की लाश उनके बांद्रा में स्थित फ्लैट में मिली थी। इस घटना ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया था। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) एक ऐसी शख्सियत थे जिन्हें फिल्मी फैंस चाहकर भी नहीं भुला पाएंगे।

यह भी पढ़े : IND vs SA 2nd ODI: हर हाल में जीतना होगा आज भारत टीम को मैच परिव्यु।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)