Sidhu Moose Wala News: A Fan Selfie With Singer In CCTV Prompts Probe, सेल्फी लेने वाले ही निकले हत्या में शामिल

सिद्धू मूसे वाला की हत्याकांड में एक बहुत बड़ा अपडेट आया है। सिद्धू का एक ही उनकी हत्या का मुखबिर बना है. सिद्धू का यह सीसीटीवी फुटेज उनकी मौत से करीब 15 मिनट पहले का है। इसमें सिद्धू की काले रंग की थार दिखाई दे रही है, सीसीटीवी में दिख रहा है कि कुछ लड़के थार कों रोकते हैं उनमें से एक लड़का जाकर सिद्धू के साथ सेल्फी लेता है और फिर उसके बाद दूर खड़ा हो जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यही वह लड़का है जिसने सिद्धू के हत्यारों को सूचना दी थी कि सिद्धू निकल चुके हैं। यही सेल्फी वाला लड़का है मुखबिर है. यह सीसीटीवी फुटेज सिद्धू के घर के आस-पास का बताया जा रहा है। सिद्धू मूसे वाला की हत्या के मामले में 4 राज्यों की पुलिस लगी हुई इस केस में लगातार गिरफ्तारियां चल रही हैं लेकिन पुलिस अब तक इस हत्याकांड के मार्शल माइंड तक नहीं पहुंच पाई है।

सिद्धू मूसेवाला को एम के साथ सेल्फी लेना पड़ा भारी

केंद्र सरकार ने सिद्धू के पिता को आश्वासन दिया है, कि हर हाल में सिद्धू के हत्यारों को पकड़कर सजा दिलाई जाएगी। इस सीसीटीवी फुटेज के सामने आते ही पुलिस अब इन लड़कों की तलाश में जुटी है। सिद्धू के घर के आस-पास अक्सर इसी तरह लोग इकट्ठा होकर सेल्फी लेते थे, सिद्धू ने कभी किसी को तस्वीर खींचने से मना नहीं किया जमीन से जुड़कर रहना उनकी आदत थी लेकिन उनकी यही अच्छा ही उनके जान की दुश्मन बन बैठी। उन्हें क्या पता था कि जो लड़का उनके साथ सेल्फी ले रहा है वों उनकी हत्या में शामिल है। सिद्धू मूसेवाला को अपनों ने ही धोखा दिया है। फिलहाल अब जो भी हो लेकिन पुलिस किसी कों बख्शने के मूड में नहीं है, आज नहीं तो कल सिद्धू के हत्यारे फांसी पर जरूर चढ़ाएंगे।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)