यूपी बोर्ड हाई स्कूल या इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट आया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा वर्ष 2021-22 की कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं क़े उत्तर पुस्तिकाओं क़े मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड हाई स्कूल इंटर की कॉपियों की जांच रविवार यानी 8 मई 2022 कों पूरी हो गई है. साथ ही मूल्यांकन केंद्रों द्वारा झांची गई कॉपियों को बोर्ड को वापस भी भेजा जा रहा है। आपको बता दें कि यूपी बोर्ड द्वारा 10वी-12वीं की परीक्षाओं क़े उत्तर पुस्तिकाओं क़े मूल्यांकन का काम 23 अप्रैल 2022 कों शुरू किया गया था। ऐसे में जबकि (UPMSP) द्वारा हाईस्कूल और इंटर की कॉपियों के जांच का काम मई के पहले सप्ताह में पूरा कर लिया गया है तो माना यह जा रहा है कि यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 डेट कों लेकर अपडेट इसी महीने के आखिर तक जारी कर दिया जाएगा।
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं के रिजल्ट इस महीने में हो सकते हैं घोषित
क़ई रिपोर्ट के अनुसार यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 और यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 की घोषणा जून के पहले सप्ताह के दौरान की जा सकती हैं। हालांकि (UMSP) की तरफ से आधिकारिक तौर पर नतीजों की तारीख की घोषणा अभी तक नहीं की गई। ऐसे में परीक्षार्थी परिषद की अधिकारी वेबसाइट upmspedo.in पर समय-समय पर विजिट करते रहे। उत्तर प्रदेश हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणामों का इंतजार इन परीक्षाओं में सम्मिलित हुए 51 लाख 92 हजार से अधिक छात्र और छात्राओं को है। वर्ष 2021-22 की हाई स्कूल की परीक्षाओं के लिए 27 लाख 81 हजार स्टूडेंट्स और इंटर परीक्षाओं में 24 लाख 11 हजार परीक्षार्थियों नें फॉर्म भरे थे। यूपी बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के लिए परिषद द्वारा राज्य भर में 8 हजार 873 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।