UP BOARD IMPROVEMENT EXAM 2021 का आज था पहला दिन, जाने कब खत्म होगी ये परीक्षा, बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर।

माध्यमिक शिक्षा परिषद 2021 (UP BOARD 2021) में छात्रों को प्रमोट किया गया था। जो छात्र प्रमोट हुए थे और वे अपने नंबरों से असंतुष्ट है उनके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड (UP BOARD 2021) इंप्रूवमेंट परीक्षा (UP BOARD IMPROVEMENT EXAM 2021) करा रहा है। इस परीक्षा (UP BOARD IMPROVEMENT EXAM 2021) का आज पहला दिन था जिसमें कक्षा दसवीं और बारहवीं की हिंदी विषय की परीक्षा सुबह एक साथ 8:00 बजे से शुरू हुई जो 10:15 तक हुई।

यह भी पढ़े: देश में मिले रहे है Serotype 2 Dengue के बेहद खतरनाक स्ट्रेन, केंद्र सरकार ने 11 राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट, जाने इस नए स्ट्रेन के लक्षण और बचाव के उपाय।

UP BOARD IMPROVEMENT EXAM 2021 के लिए बनाये गए है 590 परीक्षा केंद्र

इस इंप्रूवमेंट परीक्षा (UP BOARD IMPROVEMENT EXAM 2021) के लिए यूपी बोर्ड की तरफ से सभी 75 जिलों में करीब 590 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। यूपी बोर्ड ने एक सेड्युयल जारी करते हुए बताया है जिसके मुताबिक हाई स्कूल की परीक्षा 12 दिन में यानी 4 अक्टूबर को जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 दिन तक चलेगी यानी 6 अक्टूबर को खत्म होगी।

UP BOARD IMPROVEMENT EXAM 2021 के लिए 79,286 छात्रों ने कराया है पंजीकरण

यूपी बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि इंप्रूवमेंट परीक्षा (UP BOARD IMPROVEMENT EXAM 2021) के लिए 79,286 छात्र छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने बताया कि इस परीक्षा को एसटीएफ की निगरानी में कराई जा रही है। 273 अशासकीय सहायता प्राप्त, 213 राजकीय, 4 वित्तविहीन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

यह भी पढ़े: IIT-BHU ने खोजा 1 ऐसा बैक्टीरियल स्ट्रेन जो पानी से जहरीले तत्वों (Chromium Hexavalent) को करेगा अलग, जाने इसकी खासियत।

इतने छात्र होंगे शामिल

इस बार हाई स्कूल में 24,667 लड़के, 13,264 लड़कियां सहित कुल 37,931 परीक्षार्थी पंजीकृत है। इंटरमीडिएट की बात करें तो 27,949 बालक, 13,406 लड़कियां समेत कुल 41,355 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है। हाई स्कूल में इन आंकड़ों में से 36,788 रेगुलर और 3764 प्राइवेट परीक्षार्थी हैं। इंटरमीडिएट में रेगुलर स्टूडेंट्स की संख्या 36,788 और प्राइवेट स्टूडेंट्स की संख्या 3764 है। 

UP BOARD IMPROVEMENT EXAM 2021

नकलविहीन परीक्षा कराने की है पूरी तैयारी

अपर मुख्य सचिव के मुताबिक इस परीक्षा (UP BOARD IMPROVEMENT EXAM 2021) को नकल विहीन कराने के लिए पुख्ते इंतजाम किए गए हैं। पूरे प्रदेश में सभी परीक्षा केंद्रों पर लगभग 8302 सीसीटीवी कैमरे तथा 4151 वॉइस रिकॉर्डर का उपयोग किया जाएगा। इस परीक्षा को सुचारू रूप से कराने के लिए 5942 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।

यह भी पढ़े: GST Council की 45 वी बैठक में DIESEL – PETROL को लेकर हुई चर्चा, अभी इसको GST के दायरे में लाने का सही समय नहीं, दवाओं पर हुआ अहम फैसला।

जौनपुर में बने है सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र

गोंडा के दो परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर में सर्वाधिक 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जबकि सबसे कम परीक्षा केंद्र जनपद श्रावस्ती में है। सीतापुर में सर्वाधिक 3797 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं जबकि महोबा में सबसे कम 152 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया है। आराधना शुक्ला ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ स्थित शिविर कार्यालय में ऑनलाइन मॉनिटरिंग हेतु कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। इस कंट्रोल रूम से सभी जनपदों केंद्र की निगरानी की जा रही है और परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी।

शिकायत या सुझाव के लिए इन नम्बरों का ले सकते है सहारा

छात्रों अभिभावकों की दिक्कतों के समाधान किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है इन नंबरों के अलावा आप मेल और सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए भी सहायता ले सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर: 18001805310, 18001805312 (प्रयागराज),

वॉट्सऐप: 9454457561

मेल आईडी: anksudharup@gmail.com

फेसबुक: anksudharupboard

ट्विटर: @AnksudharB

यह भी पढ़े: IPL 2021: कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी के हार के 5 बड़े कारण!

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)