उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान है। कोरोना संकट के बीच चुनावी तैयारियां भी जारी है इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर बड़ा बयान दिया है। मौका था पंचायत आज तक लखनऊ कार्यक्रम का इस पंचायत में राकेश टिकट ने बेबाक अंदाज में कई बातें रखी। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम को लेकर सवाल पूछा गया सवाल पूछा गया कि योगी जी ने 5 साल में उत्तर प्रदेश के लिए कैसा काम किया इस सवाल के जवाब में राकेश टिकैत नें कहा कि योगी जी ने 3:30 काम किए है। इसके बाद उन्होंने गन्ने की कीमत को लेकर योगी पर तंज कसा उन्होंने कहा कि गन्ने के मामले में योगी आदित्य नाथ तीसरे नंबर के मुख्यमंत्री रहे हैं। पहले नंबर पर मायावती रही है उन्होंने गन्ने के 125, 135 रूपये बढ़ाये है। दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव रहे उन्होंने 65 रुपए बढ़ाए और योगी जी रहे तीसरे नंबर पर उन्होंने नें 25 रूपये बढ़ाए।

राकेश टिकैत ने योगी सरकार पर कसा शिकंजा?
गन्ने की रेट में किसी सरकार के दौरान कितना इजाफा किया गया उसकी तुलना करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि जों काम करेगा। वह दिखेगा इस सरकार में गन्ने का भुकतान नहीं होता बिजली के रेट सबसे ज्यादा महंगे उत्तर प्रदेश में हैं अब छूट देने की बात कर रहे हैं लेकिन यह नहीं बताया गया कि कितने दिन की है। राकेश टिकट सिर्फ अखिलेश यादव की 300 यूनिट फ्री बिजली वादे पर भी सवाल किया गया। जिस पर उन्होंने नें कहा कि उनकी सरकार आयेगी तों देखेंगे अगर सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री नहीं देंगे तों उनके खिलाफ भी आंदोलन होगा। इसके अलावा टिकैत ने बताया कि जनता बहुत समझदार है और उसे पता है इस बार कहा वोट देना है। टिकैत ने कहा कि जो मौजूदा सरकार है उसके कर्मकांड ऐसे नहीं है कि उन्हें वोट दिया जाये ने गांव वालों को बता दिया है वह सब समझदार है। हालांकि राकेश टिकैत ने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया लेकिन साथ ही यह कह दिया राज्य का अगला मुख्य मंत्री वह होगा जों बिजली सस्ती करेगा।