𝑼𝑷 𝑭𝒓𝒆𝒆 𝑳𝒂𝒑𝒕𝒐𝒑 𝒀𝒐𝒋𝒂𝒏𝒂 2021: उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना से जुड़ी बहुत बड़ी खबर आई है, सामने, योगी सरकार का बड़ा फैसला?

कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ऐलान किया गया था, की 68 लाख से ज्यादा छात्र -छात्रओं कों यूपी लैपटॉप और टेबलेट दिया जायेगा। लगभाग यूपी क़े सभी छात्रों नें यूपी फ्री लैपटॉप योंजना क़े लिए आवेदन किया है. और सरकार द्वारा फ्री लैपटॉप वा टेबलेट मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप -टेबलेट बांटने की योजना दिसम्बर क़े दूसरे सप्ताह से छात्रों को मुक्त लैपटॉप और टेबलेट देने की है।

𝑼𝑷 𝑭𝒓𝒆𝒆 𝑳𝒂𝒑𝒕𝒐𝒑 𝒀𝒐𝒋𝒂𝒏𝒂 2021: उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना से जुड़ी बहुत बड़ी खबर आई है, सामने, योगी सरकार का बड़ा फैसला?

इसके लिए उत्तर प्रदेश क़े मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ यूपी में फ्री लैपटॉप वा टेबलेट बाटने क़े लिए डीजी शक्ति नाम ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया है। जिसे जल्द ही उत्तर प्रदेश क़े मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ लॉन्च करेंगे। एक सरकारी बयान क़े मुताबिक इस डीजी नाम क़े पोर्टल क़े माध्यम से यूपी फ्री लैपटॉप -योंजना क़े अंतर्गत ( 𝑼𝑷 𝑭𝒓𝒆𝒆 𝑳𝒂𝒑𝒕𝒐𝒑 ) से उत्तर प्रदेश क़े युवाओं कों फ्री लैपटॉप और टेबलेट अवगत कराया जाएगा। इसकी जानकारी इस डीजी नाम क़े पोर्टल पर छात्र -छात्रओं क़े मोबइल नंबर वा ईमेल आईडी पर मैसेज के द्वारा दिया जाएगा।

𝑼𝑷 𝑭𝒓𝒆𝒆 𝑳𝒂𝒑𝒕𝒐𝒑 𝒀𝒐𝒋𝒂𝒏𝒂 2021: उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना से जुड़ी बहुत बड़ी खबर आई है, सामने, योगी सरकार का बड़ा फैसला?

𝑼𝑷 𝑭𝒓𝒆𝒆 𝑳𝒂𝒑𝒕𝒐𝒑 𝒀𝒐𝒋𝒂𝒏𝒂 ?

यूपी फ्री लैपटॉप और टेबलेट योजना के अंतर्गत पात्र छात्र -छात्राओं क़े चयन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार हर जिले में जिला अधिकारी की अध्यक्षता एक कमेटी बनाएगी, जिसमें 6 सदस्य होंगे और सुनिश्चित करेंगे और शैक्षणिक संस्थानों की सूची तैयार करेंगे। उन्होंने कहा यूपी फ्री लैपटॉप योजना के अंतर्गत ( 𝑼𝒑 𝑭𝒓𝒆𝒆 𝑳𝒂𝒑𝒕𝒐𝒑) यह फ्री लैपटॉप वा टेबलेट सिर्फ गवर्नमेंट पोर्टल के जरिए खरीदी जाएगी। उत्तर प्रदेश ( 𝑼𝒕𝒕𝒂𝒓 𝒑𝒓𝒂𝒅𝒆𝒔𝒉) 𝑮𝑰𝑴 पोर्टल नोडल एजेंसी होंगी।

𝑼𝑷 𝑭𝒓𝒆𝒆 𝑳𝒂𝒑𝒕𝒐𝒑 𝒀𝒐𝒋𝒂𝒏𝒂 2021: उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना से जुड़ी बहुत बड़ी खबर आई है, सामने, योगी सरकार का बड़ा फैसला?

योगी सरकार पर विपक्ष का आरोप?

समाज वादी पार्टी नें भारतीय जनता पार्टी पर फ्री टेबलेट और लैपटॉप छात्र -छात्रओं कों देने पर समाज वादी पार्टी नें भाजपा पर आरोप लगाया है. की चुनावी वादे ना पूरा करने पर सरकार ये कदम उठा रही है। सपा का कहना है. उत्तर प्रदेश क़े मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ कों खुद लैपटॉप चलाना नहीं आता है. इस लिए वो लैपटॉप बाटने में ज्यादा रूचि नहीं ले रहे है।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)