UP MLC Election Result 2022– उत्तर प्रदेश विधान सभा में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने के बाद अब बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में भी अपना परचम लहरा दिया है। बीजेपी ने 36 में से 33 सीटों पर जीत हासिल की है, विधान सभा चुनाव के बाद विधान परिषद में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि जनता राष्ट्रवाद और सुशासन के साथ हैं, उन्होंने चुनाव में जीते सभी उम्मीदवारों को बधाई भी दी है। जीत के बाद जो मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा उत्तर प्रदेश के उच्च सदन के लिए नव निर्वाचित सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे लिखा कि आज उत्तर प्रदेश के स्थानीय पदाधिकारी विधान परिषद चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीतने पुनः स्पष्ट कर दिया है, कि आदरणीय प्रधान मंत्री जी के कुशल मार्ग-दर्शन और नेतृत्व ने देश की जनता राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के साथ है।
यह भी पढ़े :- UP MLC Election Result 2022: 19 सीटों पर BJP 2 पर निर्दलीय उम्मीदवारों को बढ़त?
विधानसभा में प्रचंड जीत के बाद अब विधान परिषद में भी बीजेपी का जलवा? समाजवादी पार्टी का नहीं खुला खाता
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के बाद अब एक बार फिर से बीजेपी ने भी जीत का परचम लहराया है। अब बीजेपी विधान परिषद में प्रचंड जीत हासिल कर चुकी है, बता दें कि 9 अप्रैल को 36 सीटों में से 27 सीट पर हुए चुनाव में बीजेपी को 24 सीटों पर जीत हासिल हुई है। 3 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं, समाजवादी पार्टी का खाता भी नहीं खुला है। 9 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी निर्विरोध जीते थे, हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार भारी बहुमत से जीती बीजेपी का विधान परिषद(UP MLC Election Result 2022) में भी बहुमत हो गया है। हालांकि बीजेपी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में करारा झटका लगा है, यहां निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह ने जीत हासिल की है अन्नपूर्णा सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी सुदामा पटेल को करारी शिकस्त दी है। अन्नपूर्णा सिंह को 2 हजार 058 वोटों से जीत मिली है जबकि समाजवादी प्रत्याशी उमेश यादव उनसे 71 वोट के अंतर क़े साथ दूसरे नंबर पर है। भाजपा प्रत्याशी सुदामा पटेल 103 वोटों क़े अंतर के साथ तीसरे नंबर पर हैं।