उत्तर प्रदेश की महत्त्वपूर्ण नदियां
विषय सूची
उत्तर प्रदेश में नदियों का एक जाल बिछा हुआ है जो पूरे उत्तर प्रदेश के कृषि कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है उत्तर प्रदेश की महत्त्वपूर्ण नदियां 3 भाग में विस्तृत हैं l
1. हिमालय से उद्गम होने वाली नदिया
2. मैदानी भाग में उद्गम होने वाली नदिया
3. पठारी भाग से उद्गम होने वाली नदिया
हिमालय से उद्गम होने वाली नदिया
हिमालय से उद्गम होने वाली नदिया उत्तर प्रदेश की महत्त्वपूर्ण नदियां हैं इन्हें सदानीरा भी कहते है l
गंगा नदी
गंगा नदी का उद्गम गंगोत्री ग्लेशियर के गोमुख नामक स्थान से होता हैं , गंगा नदी की कुल लंबाई 2525 कि.मी हैं तथा उत्तर प्रदेश में इसकी कुल लंबाई 1450 कि.मी हैं l गंगा नदी उत्तर प्रदेश के 28 जिलों से प्रवाहित होती हैं I
अलकनंदा और भागीरथी के संगम से देवप्रयाग में गंगा नदी का उत्पत्ति होता है , हरिद्वार में गंगा नदी मैदानी भाग में प्रवेश करती है तथा बिजनौर जिले से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करती है I
रामगंगा , गोमती , गंडक , घाघरा , कोसी तथा बागमती गंगा नदी में उत्तर दिशा से मिलते हैं I
टोंस , यमुना तथा सोन नदी गंगा में दक्षिण दिशा से मिलती है I
यमुना नदी
यमुना नदी यमुनोत्री ग्लेशियर के बंदरपूछ श्रेणी के पश्चिम ढाल से निकलती हैं I उत्तर प्रदेश में फैजाबाद (सहारनपुर) से प्रवेश करती है l
इसकी सहायक नदिया हिंडन , चंबल , बेतवा , केन , सिंध हैं तथा यमुना प्रयागराज में गंगा की सहायक नदी बन जाती हैं l
रामगंगा
रामगंगा नदी का पुराना नाम रथवाहिनी हैं इसका उद्गम दुधारोली श्रेणी से होता हैं I यह कालागट किले के समीप मैदानी भाग में प्रवेश करती हैं l
रामगंगा नदी कार्बेट नेशनल पार्क के बीच से निकलती हैं तथा कन्नौज के समीप गंगा की सहायक नदी बन जाती हैं l
शारदा नदी
शारदा नदी का पुराना नाम काली नदी हैं I इसका उद्गम गौरी गंगा तथा काली गंगा के संगम से टनकपुर में होता हैं I
ब्रह्मदेव नामक स्थान से यह मैदानी भाग में तथा पीलीभीत से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करती है l सीतापुर के बहरमघाट से यह करनाल (घाघरा) नदी में मिल जाती हैं l
घाघरा नदी
तिब्बत के पठार के मापचायुगो हिमनद से घाघरा नदी का उद्गम होता है , पर्वती भाग में इसे करनाली तथा मैदानी भाग में इसे घाघरा नदी कहते हैं l
देवरिया के बरहज में यह राप्ती नदी से मिलती हैं तथा छपरा में यह गंगा से मिल जाती हैं l
राप्ती नदी
राप्ती नदी का उद्गम रुकमकोट (नेपाल) में होता है यह गोरखपुर में रोहिणी नदी से मिलती है I गोरखपुर राप्ती नदी के किनारे स्थित है l
गंडक नदी
गंडक नदी का उद्गम नेपाल में होता है पर्वतीय भाग में इसे सालीग्रामी तथा मैदानी भाग में नारायणी कहा जाता है I
इसकी सहायक नदी काली तथा त्रिशूलगंगा हैं यह उत्तर प्रदेश के मात्र दो जिले महराजगंज तथा कुशीनगर में हैं l पटना में यह गंगा नदी से मिलती है I
हिंडन नदी
इसका उद्गम शिवालिक श्रेणी के तलहटी से होती हैं इसका पुराना नाम हरनंदी हैं I यह मोमनाथल नामक स्थान से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करती हैं तथा गौतमबुद्ध नगर जिले में यमुना की सहायक नदी बन जाती है I
मैदानी भाग में उद्गम होने वाली नदिया
गोमती नदी
गोमती नदी का उद्गम गोमत ताल या फूल्हर झील , पीलीभीत से होता हैं I गाजीपुर के कैथी नामक स्थान पर यह गंगा नदी से मिलती है , इस संगम पर ही मार्कण्डेय महादेव मंदिर स्थित हैं l
सई नदी
भिजवान झील (हरदोई) में इसका उद्गम होता है , राजाघाट (जौनपुर) में गोमती की सहायक नदी बन जाती है I
पठारी भाग से उद्गम होने वाली नदिया
पठारी भाग से उद्गम होने वाली नदिया उत्तर प्रदेश की महत्त्वपूर्ण नदियां हैं l
चंबल नदी
चंबल नदी का पुराना नाम चरमावती हैं , इसका उद्गम इंदौर के महू में स्थित जानापाव की पहाड़ी से होता हैं l औरेया के मुरादगंज से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करती है तथा पंचनंदा में यमुना से मिल जाती है I
चंबल के बिहड़ में अवनालिका अपरदन करती हैं l
Read Also :- Costal Plains of India
बेतवा नदी
वेत्रवती इसका पुराना नाम हैं इसका उद्गम रायसेन (मध्य प्रदेश) के कुमारगाँव में होता हैं तथा हमीरपुर से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करती है l
सिंध नदी
सिंध नदी का उद्गम राजस्थान के टौक जिले के नैनवास नाम के स्थान पर होता है l इसका पुराना नाम काली सिंध हैं l
उत्तर प्रदेश में यह जगमनपुर (जालौन) में प्रवेश करती है तथा यही पर यमुना से मिलती हैं l
टोंस नदी
टोंस नदी का उद्गम तमसा कुंड (मैहर) से होता हैं, इसका पुराना नाम तमसा हैं I सिरसा (प्रयागराज) में यह गंगा नदी से मिलती है I
सोन नदी
इसका उद्गम शेषकुंड (अमरकंटक की घाटी) से होता हैं इसका पुराना नाम स्वर्ण नदी हैं I यह उत्तर प्रदेश के एकमात्र जिले सोनभद्र से गुजरती हैं तथा पटना में गंगा से मिल जाती है I
नदियों के किनारे बसे उत्तर प्रदेश के शहर
गंगा नदी :- फर्रुखाबाद , कन्नौज , कानपुर l , प्रयागराज , वाराणसी , मिर्जापुर , उन्नाव , गाजीपुर , गढमुक्तेश्वर , सोरों , फतेहगढ , बिल्लोर
यमुना नदी :- मथुरा , आगरा , वृंदावन , इटावा , काल्पी , हमीरपुर , बटेश्वर , कौशांबी , बागपत , प्रयागराज
गोमती नदी :- लखनऊ , जौनपुर , सुल्तानपुर
सरयू नदी :- अयोध्या , गोला , बडहलगंज
राप्ती नदी :- गोरखपुर
हिंडन नदी :- गाजियाबाद
रामगंगा :- बरेली , मुरादाबाद
सई नदी :- प्रतापगढ़
जाने :- उत्तर प्रदेश का सामान्य परिचय