
(BJP) यानी कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा करनैलगंज में किसको देगी टिकट भाजपा की टिकट के लिए कई नेता जुटे हुए हैं।

वर्तमान विधायक से कैसे पार पायेगे अजय -दिग्विजय…?
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम होता है. परसपुर ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह का अजय सिंह विधानसभा करनैलगंज का टिकट पाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। लेकिन ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह के सामने वर्तमान करनैलगंज विधायक कुंवर अजय प्रताप उर्फ लल्ला भैया वा दिग्विजय सिंह जैसी चुनौती है। करनैलगंज जनता के मुताबिक अगर ब्लाक प्रमुख अजय सिंह भाजपा से टिकट पाते हैं तो भाजपा इस बार विधानसभा करनैलगंज से हार जाएगी। यानी कि इसका सीधा मतलब है कि विधानसभा करनैलगंज में इस बार सपा की सरकार बनेगी सपा की तरफ से योगेश प्रताप सिंह लड़ रहे हैं करनैलगंज से।

कुंवर अजय प्रताप उर्फ लल्ला भैया के बेटे कुंवार शारदेंन मोहन सिंह लड़ेंगे विधानसभा करनैलगंज 298 से चुनाव?
वर्तमान करनैलगंज विधानसभा विधायक कुंवर अजय प्रताप उर्फ लल्ला भैया इस बार अपने बेटे कुंवार शारदेंन मोहन सिंह क़ो विधानसभा करनैलगंज 298 सें चुनावी अखाड़े में उतार रहे हैं। वर्तमान विधानसभा के विधायक कुंवर अजय प्रताप उर्फ लल्ला भैया के बेटे कुंवार शारदेंन मोहन सिंह क़ो टिकट मिलना लगभग तय है।