Monkeypox क्या है, WHO ने क्यों बताया है इसको खतरनाक, जानिए इसके लक्षण

क्या है मंकीपॉक्स वायरस (Monkeypox or Mpox)

मंकीपॉक्स (Monkeypox or Mpox) को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया गया है. मंकीपॉक्स (Monkeypox or Mpox) को लेकर पूरी दुनिया अलर्ट है. भारत के पड़ोसी देश और आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान में भी मंकीपॉक्स के तीन मामले दर्ज हो चुके हैं. पाकिस्तान में मंकीपॉक्स के मामले दर्ज होने के बाद भारत में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है. कई अफ्रीकी देशों में मंकीपॉक्स के मामले देखने को मिले हैं.

इस बीमारी को लेकर कई तरह की जानकारियां सोशल मीडियां और वेबसाइट पर तैर रही हैं लेकिन लोगों के मन अभी भी कई सवाल उठ रहे हैं.
लोग सबसे पहले ये जानना चाहते हैं कि मंकीपॉक्स और चिकनपॉक्स में अंतर क्या है? इन दोनों में से सबसे ज्यादा खतरनाक कौन हैं ?

Monkeypox
Monkeypox

चिकनपॉक्स और मंकीपॉक्स में अंतर ( Difference between Monkeypox or Mpox and chicken pox)

मंकीपॉक्स बीमारी (Monkeypox or Mpox) होने का मुख्य कारण मंकीपॉक्स वायरस है. ये वायरस पोक्सविरिडी फैमिली में ऑर्थोपॉक्स वायरस जीनस से संबंधित है. वहीं चिकनपॉक्स बीमारी वैरिसेला-जोस्टर वायरस से होता है. ये वही वायरस जिससे दाद जैसी बीमारी भी होती है. ये दोनों वायरस सांस की बूंदों के माध्यम से फैलते हैं. ये वायरस त्वचा के घावों के सीधे संपर्क में आने के बाद भी तेजी से फैलते हैं. चिकनपॉक्स एक आम संक्रमण है.

Monkeypox virus : यूरोप में मंकीपॉक्स के मामले तेजी से बढ़ रहे है ?

Monkeypox or Mpox कैसे फैलता है ?

मंकीपॉक्स (Monkeypox or Mpox) एक प्रकार का दुर्लभ संक्रमण की श्रेणी में आता है. चिकनपॉक्स आसानी से फैल सकता है जबकि मंकीपॉक्स आसानी से नहीं फैलता है. मंकीपॉक्स और चिकनपॉक्स के लक्षण मिलते-जुलते हैं. लक्षण भले ही मिलते-जुलते हों लेकिन एक लक्षण दोनों में अलग है. मंकीपॉक्स में लिम्फ नोड्स में सूजन की समस्या दिखती है जबकि चिकनपॉक्स में ऐसा कोई लक्षण देखने को नहीं मिलता है.

शरीर पर पड़ने वाले दानों से कैसे पहचाने लक्षण ?

मंकीपॉक्स होने पर शरीर पर दाने पड़ते है और ये दाने बुखार के एक से तीन के अंदर गोते हैं. चिकनपॉक्स के दाने बुखार के साथ 1 से 2 दिन बाद दिखाई देते हैं.
मंकीपॉक्स के दाने की शुरूआत चेहरे से होती है और धीरे-धीरे हथेलियों से होकर तलवे समेत पूरे शरीर तक पहुंच जाती है. चिकनपॉक्स के दाने छाले की तरह होते हैं. ये छाले पीठ और चेहरे से शुरू होकर शरीर के बाकी अंग तक पहुंचते हैं. चिकनपॉक्स में दाने यानी रैशेज हथेलियों और तलवों पर नहीं होते हैं.

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)